scorecardresearch
 

अखिलेश पर बरसीं मायावती, कहा- दंगों के बाद यूपी में लगाया जाना चाहिए था राष्ट्रपति शासन

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और सपा के छुपे गठजोड़ से सीधी लड़ाई के लिये तैयार रहने के निर्देश देते हुए कहा कि वे दलित शक्ति के खिलाफ एकजुट हुई ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देकर देश में सुशासन के लिये बीएसपी को केन्द्र की सत्ता में लाएं. समाजवादी पार्टी में गुंडाराज है ये सभी नेता स्वीकार कर चुके है मायावती ने कहा की मुजफ्फरनगर दंगों के बाद तो प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए था.

Advertisement
X
बीएसपी सुप्रीमो मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और सपा के छुपे गठजोड़ से सीधी लड़ाई के लिये तैयार रहने के निर्देश देते हुए कहा कि वे दलित शक्ति के खिलाफ एकजुट हुई ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देकर देश में सुशासन के लिये बीएसपी को केन्द्र की सत्ता में लाएं. समाजवादी पार्टी में गुंडाराज है ये सभी नेता स्वीकार कर चुके है मायावती ने कहा की मुजफ्फरनगर दंगों के बाद तो प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए था. मायावती ने खुद को मुसलमानों का रहनुमा बताने की कोशिश की और कहा कि बीएसपी को मुसलमानों का एकजुट वोट मिलने से बीजेपी तथा अन्य साम्प्रदायिक ताकतें कमजोर हो जाएंगी.

Advertisement

उन्होंने केन्द्र की संप्रग तथा उत्तर प्रदेश की सपा सरकार को भी जमकर खरी खोटी सुनायी, वहीं बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के वादों की विश्वसनीयता और उनकी नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल खड़े किये. मायावती ने अपने 58वें जन्मदिन पर यहां आयोजित बीएसपी की सावधान रैली के जरिये लोकसभा चुनाव के लिये पार्टी के अभियान का शंखनाद करते हुए कहा कि वर्ष 2007 में जब उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आयी तो पूर्व में बीएसपी को हल्के में लेनी वाली बीजेपी, कांग्रेस और सपा में घबराहट बढ़ी और वे तीनों अंदरखाने एकजुट हो गयीं, जिससे बीएसपी को नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस, बीजेपी और सपा दलित वर्ग की लड़की को पराजित करने के लिये एकजुट हो गयीं और उन्होंने जहां-जहां बीएसपी का प्रत्याशी मजबूत स्थिति में था वहां उसे नजदीकी टक्कर दे रहे कांग्रेस, या बीएसपी अथवा सपा के उम्मीदवार के पक्ष में अपने वोट भी एकमुश्त डलवा दिये. वर्ष 2012 में प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति हुई.

Advertisement

मायावती ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस और सपा के गठजोड़ को हराने के लिये ठोस उपाय करना जरूरी है. बीएसपी को इस गठजोड़ से भी चुनाव जीतना ही होगा. बीएसपी को सीधी लड़ाई के लिए खुद को तैयार करना होगा. इसके लिये जातिवादी व्यवस्था का शिकार बने दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों तथा अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों को भाईचारे के आधार पर बीएसपी की विचारधारा और नीतियों से जोड़ना होगा. विरोधी पार्टियों के गठजोड़ की बात पार्टी की हर छोटी-बड़ी बैठक में बतानी होगी. आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीएसपी के गठबंधन सम्बन्धी अटकलों को विराम देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी. चुनावी मौसम में मुस्लिम कार्ड खेलते हुए मायावती ने कहा बीएसपी के गठन के बाद यहां मुस्लिम लोग देश में खुद को काफी हद तक सुरक्षित महसूस करने लगे हैं. इस पार्टी का अपना दलित वोट बैंक हर मुश्किल घड़ी में मुस्लिमों का साथ देने के लिये खड़ा रहा है. उन्होंने आह्वान किया कि अगर मुस्लिम वोट आगामी लोकसभा चुनाव में बंटने के बजाय एकजुट होकर बीएसपी को वोट दे तो बीजेपी तथा अन्य साम्प्रदायिक ताकतें काफी कमजोर हो जाएंगी. चुनाव के बाद बीएसपी को बैलेंस आफ पावर बनाना होगा. मायावती ने प्रदेश की मौजूदा बीएसपी सरकार पर दलितों और मुसलमानों के बीच झगड़ा कराने के लिये विभिन्न संस्थानों के नाम बदलकर कुछ मुस्लिम हस्तियों के नाम पर रखने का इल्जाम भी लगाया और कहा कि दलितों ने उनके नेतृत्व पर विश्वास करके खुद को काबू में रखा.

Advertisement

मायावती ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि जो व्यक्ति लगभग छह करोड़ आबादी वाले गुजरात में दंगे नहीं रुकवा सकता वह पूरे देश में आपसी भाईचारा और एकता कैसे पैदा कर सकता है. उन्होंने कहा कि मोदी अपनी चुनावी रैलियों में जिस तरह लुभावने वादे कर रहे हैं, उन्हें देखते हुए उन पर यह पुरानी कहावत काफी हद तक सही बैठती है जो गरजते हैं, वे बरसते नहीं. मोदी पहले अपने शासन वाले राज्य गुजरात पर ध्यान दें जहां कैग की रिपोर्ट के मुताबिक हर तीसरा बच्चा कुपोषित है. मायावती ने कहा कि केन्द्र में तो बीजेपी ने संविधान की समीक्षा की आड़ में दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने की साजिश रची थी. बीएसपी ने आंदोलन करके उनकी साजिश को कामयाब नहीं होने दिया. केन्द्र में बीजेपी के शासनकाल में अनेक गम्भीर आतंकवादी वारदात हुई. उत्तर प्रदेश में तो इसी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराकर साम्प्रदायिक तनाव पैदा किया गया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने के दावे करने वाले मोदी ने अपने राज्य में भ्रष्टाचार रोकने वाली संस्था लोकायुक्त को नहीं बनने दिया. जो कमजोर संस्था बनी वह अदालत के दखल के कारण बनी. इससे भ्रष्टाचार नहीं रुकेगा. बीएसपी नेता ने कहा कि मोदी ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिये वल्लभभाई पटेल स्मारक का निर्माण कराने और स्टैच्यू आफ यूनिटी बनवाने का ऐलान किया और हाल में पटेल की 63वीं पुण्यतिथि के मौके पर वरिष्ठ नेताओं और अन्य लोगों की दौड़ करायी जो वोट लेने का कोरा नाटक मात्र है. मायावती ने केन्द्र में कांग्रेस के नेतृत्व में चल रही संप्रग सरकार पर भी हमले किये. उन्होंने कहा कि केन्द्र की हर प्रकार की गलत नीतियों के कारण पूरे देश में गरीब, मजदूर समेत हर वर्ग परेशान है और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है. ढुलमुल विदेश नीति के कारण देश की सीमाएं भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की एक बार फिर मांग करते हुए मायावती ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस की मदद से बहुमत पायी सपा के राज में उत्तर प्रदेश अब क्राइम प्रदेश बन गया है. करीब दो घंटे के भाषण में उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर और शामली अभी तक दंगों से नहीं उबरे हैं. केन्द्र को बिना कोई देर किये यहां राष्ट्रपति शासन लागू करके सद्भाव कायम करना चाहिये. बीजेपी जहां इन दंगों में लिप्त लोगों को सम्मानित करके घिनौनी राजनीति कर रही है, वहीं कांग्रेस ने दंगा पीड़ितों के आतंकवादियों से सम्पर्क होने और सपा ने राहत शिविरों में षड्यंत्रकारी रहने के अनापशनाप बयान देकर उनके जख्मों पर नमक छिड़का है. इन पार्टियों को कतई माफ नहीं किया जा सकता. मायावती ने कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश में बीएसपी की पिछली सरकार ने विभिन्न विभागों के जरिये विकास कार्य कराकर लोगों को रोजगार दिलाया, उसके विपरीत सपा सरकार ने विकास कार्य बंद करके चौतरफा बेरोजगारी बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि बीएसपी के कार्यकाल में एक भी साम्प्रदायिक दंगा नहीं हुआ था. देश के अन्य राज्यों के मुकाबले हमारे राज्य में कानून-व्यवस्था अति उत्तम रही है. अयोध्या के विवादित मामले में कोर्ट का निर्णय आने के बाद सौहार्द और भाईचारा बनाए रखा. अपराधियों एवं माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हुई. अगर किसी बीएसपी के विधायक, मंत्री या नेता ने कानून हाथ में लिया तो उसे भी सलाखों के पीछे भेजा गया. बीएसपी प्रमुख ने कहा कि उसने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की सरकार दी है. जब आगे चलकर केन्द्र प्रदेश के अन्य राज्यों में भी बसपा की सरकार बन जाती है तो वह सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों के हिसाब से काम करेगी.

Advertisement

मायावती ने की मीडिया की सराहना
मायावती ने मुजफ्फरनगर दंगों की विभीषिका के बीच पूरी भव्यता से सैफई महोत्सव मनाये जाने को लेकर सवाल खड़े करने पर मीडिया की तारीफ की लेकिन मीडिया के एक वर्ग पर जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त होने का आरोप भी लगाया. मायावती ने कहा कि सपा सरकार ने कड़ाके की ठंड में मुजफ्फरनगर दंगा पीडि़तों की मदद करने के बजाय अपने डेढ़ दर्जन मंत्रियों को सैरसपाटे के लिये विदेश भेजा, वहीं सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अपने गांव सैफई में महोत्सव के आयोजन पर पैसा पानी की तरह बहाते हुए मुम्बई के कलाकारों को बुलाकर मनोरंजन किया. उन्होंने कहा कि सलमान खान समेत सभी कलाकारों को खराब हालात के मद्देनजर मनोरंजन करने के लिये सैफई नहीं आना चाहिये था. मायावती ने कहा मीडिया को बधाई कि उसने इस काम को बेहतर ढंग से दिखाया लेकिन जिस तरह प्रेस कांफ्रेंस में सरकार के मुखिया ने मीडिया को धमकाया उससे जनता भी सोचने को मजबूर हुई कि इस गैर जिम्मेदार सरकार में कितना बुरा हाल होने वाला है. इस सपा सरकार पर कुछ अंकुश लगाने के लिये यहां लोकसभा चुनाव में सपा का सफाया करना बहुत जरूरी है. हालांकि बसपा प्रमुख ने कहा लेकिन मीडिया में दलितों के प्रति अब भी काफी हद तक जातिवादी मानसिकता नहीं बदली है. मैं पार्टी हित में मीडिया में अलग-अलग साक्षात्कार देने से बचती हूं क्योंकि जब भी मैंने ऐसे इंटरव्यू दिया तो उसे ज्यादातर तोड़-मरोड़कर छापा गया.

Advertisement

आम आदमी पार्टी को भी लिया निशाने पर
मायावती ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि इस पार्टी ने दलितों को आम आदमी की संज्ञा देकर उनकी उपेक्षा की है. मायावती ने यहां आयोजित बसपा की सावधान रैली में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जातिवादी व्यवस्था का शिकार हो रहे लोगों को आम आदमी की संज्ञा देकर उसकी आड़ में उनकी जो उपेक्षा की है, वह सोचने का विषय है. उन्होंने कहा कि 'आप' जैसी पार्टियों ने दलितों की उपेक्षा करके उन्हें आम आदमी बनाया. ये पार्टियां दलितों को आम आदमी बनाकर कुछ दिन तो राजनीतिक रोटियां सेंक सकती हैं लेकिन ज्यादा दिनों तक नहीं. मायावती ने कहा कि केजरीवाल ने एक दिन का जनता दर्शन लगाया और फिर उसमें बवाल होने पर बाद में फोन के जरिये बात करके समस्या निवारण करने का नाटक किया. वहां सरकारी मशीनरी को ठीक करना होगा. उन्होंने दावा किया आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के थोड़े से लोगों को राहत देने के लिये बिजली की दरों में कमी की है, हमने 20 करोड़ की आबादी वाली उत्तर प्रदेश में इससे भी कम दरों में बिजली उपलब्ध करायी है.

बीएसपी अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव
बीएसपी मुखिया मायावती ने रैली के दौरान ही अपनी पार्टी के चुनाव अभियान के शंखनाद की घोषणा की, वहीं साफ शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी से कोई समझौता अथवा गठबंधन नहीं करेगी. अपने 58वें जन्मदिन पर आयोजित पार्टी की विशाल रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, बीएसपी पूरे देश में लोकसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी और उत्तर प्रदेश अथवा कहीं भी किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. यह कहते हुए कि मीडिया के एक तबके में बसपा के कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चाएं उठती रही हैं. मायावती ने कहा, हम कांग्रेस, बीजेपी अथवा अन्य किसी दल से उत्तर प्रदेश अथवा कहीं भी कोई गठबंधन करने वाले नहीं हैं और हमारी इन सभी दलों से सीधी लड़ाई है. बसपा मुखिया ने वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के गठबंधन में बनी उनकी तीसरी सरकार का उल्लेख करते हुए कहा, बीजेपी के साथ पहली गठबंधन सरकार तो छह-छह महीने की बारी से चलाने की शर्त पर बनी थी, मगर वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने मेरे नेतृत्व में बनी सरकार के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं थी. तब केन्द्र में बीजेपी नीत एनडीए सरकार थी और बीजेपी चाहती थी कि 2004 के लोकसभा चुनाव में वह उसके साथ गठबंधन मे सरकार बनाये और उत्तर प्रदेश की 80 में से 60 सीटें बीजेपी लड़े और 20 पर बीएसपी. उन्होंने कहा कि तब बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उनसे कहा था कि वे बेशक पांच साल तक मुख्यमंत्री बनी रहें, मगर उत्तर प्रदेश में समझौता कर लें. मायावती ने कहा, हमने सोचा कि यदि हम उत्तर प्रदेश की 80 में से 20 लोकसभा सीटें ही लड़े तो हमारी पार्टी ही खत्म हो जायेगी. एनडीए ने दबाव बनाने के लिए सीबीआई का भी दुरुपयोग किया मगर मैं स्वाभिमानी हूं इसलिए इसके पहले कि बीजेपी समर्थन वापस लेती मैंने खुद ही अगस्त 2003 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
Advertisement