उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने राजनीतिक हितों के लिए सीबीआई का इस्तेमाल किया है. साथ ही मायावती ने कहा कि मैं खुद सीबीआई के दुरुपयोग का शिकार रही हूं.
डीएमके प्रमुख करुणानिधि के पुत्र स्टालिन के निवास पर सीबीआई छापे की निंदा करते हुए कहा है कि सीबीआई का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है. हम इसकी निंदा करते हैं.
वह यह कहना नहीं भूलीं कि चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ने ही सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया है. गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव और मायावती दोनों के खिलाफ आय से से ज्यादा प्रॉपर्टी के मामले दर्ज हैं. सीबीआई इन मामलों की जांच कर चुकी है.