उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने लोकसभा में जो बयान दिया उसपर विवाद थमा नहीं है. शुक्रवार को भी कई महिला सांसदों ने लोकसभा में आजम खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी शुक्रवार को ट्वीट कर आजम के बयान की निंदा की है. मायावती ने कहा कि आजम खान को सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.
बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट किया कि यूपी से सपा सांसद आजम खान द्वारा कल लोकसभा में पीठासीन महिला के खिलाफ जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया वह महिला गरिमा व सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है तथा अति-निन्दनीय है. इसके लिए उन्हें संसद में ही नहीं बल्कि समस्त महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक साथ चुनाव लड़े थे. आजम खान इससे पहले राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं, उत्तर प्रदेश विधानसभा के हिस्सा थे और 2019 के लोकसभा चुनाव में वह रामपुर से सांसद चुने गए.यूपी से सपा सांसद श्री आजम खान द्वारा कल लोकसभा में पीठासीन महिला के खिलाफ जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया वह महिला गरिमा व सम्मान को ठेस पहुँचाने वाला है तथा अति-निन्दनीय है। इसके लिए उन्हें संसद में ही नहीं बल्कि समस्त महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।
— Mayawati (@Mayawati) July 26, 2019
आजम खान ने गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान पीठासीन भाजपा सांसद रमा देवी को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की थी. जिसे सदन की कार्यवाही से तुरंत हटवा लिया गया था. इसके बाद से ही इस मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा जारी है. पहले गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव जब आजम खान के बचाव में उतरे तो उनकी भाजपा नेताओं से बयानबाजी हो गई.
अब शुक्रवार को भी स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, मिमी चक्रवर्ती समेत कई महिला सांसदों ने आजम खान के बयान की निंदा की और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से सपा सांसद के खिलाफ कड़े एक्शन लेने की मांग की. ओम बिड़ला का कहना है कि वह इस मसले पर सभी पार्टियों के नेताओं से बात करेंगे और फिर कोई अंतिम फैसला लेंगे.