scorecardresearch
 

NRHM घोटाले की जांच पर भड़कीं मायावती, कहा- BJP को चुकानी होगी कीमत

बीएसपी प्रमुख मायावती ने NRHM घोटाला मामले में बीजेपी सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. यही नहीं, उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि वह इससे डरने वाली नहीं हैं और बीजेपी को इसकी कीमत चुकानी होगी.

Advertisement
X
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती

बीएसपी प्रमुख मायावती ने NRHM घोटाला मामले में बीजेपी सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. यही नहीं, उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि वह इससे डरने वाली नहीं हैं और बीजेपी को इसकी कीमत चुकानी होगी.

Advertisement

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'सीबीआई के अधि‍कारियों ने मुझसे संपर्क किया था. उन्होंने कहा कि वह मुझसे NRHM घोटाले के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं. मुझे आश्चर्य है कि चार साल बाद सीबीआई पूछताछ क्यों हो रही है? बीजेपी मुझ पर दबाव बनाना चाहती है, लेकिन मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं.'

'मेरा घोटाले से कोई लेना-देना नहीं'
मायावती ने दो टूक अंदाज में आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले भी ताज घोटाला मामले में बीजेपी ने सीबीआई का खेल खेला. लेकिन वह डरने वाली नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे ताज और आय से अधि‍क संपत्ति‍ मामले में भी निर्दोष करार दिया गया है. बीजेपी यह अच्छे से जानती है कि मेरा NRHM मामले से कोई लेना देना नहीं है.'

पूर्व सीएम ने कहा उनके साथ जो कुछ हो रहा है वह राजनीतिक स्तर पर बदले की भावना से किया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.'

Advertisement

मायावती के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सीबीआई तथ्यों के हिसाब से चलती है और वह इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहेंगे.

Advertisement
Advertisement