scorecardresearch
 

'घर ध्वस्त करने का संज्ञान ले कोर्ट, नूपुर शर्मा-नवीन जिंदल की गिरफ्तारी जरूरी', मायावती ने सरकार को घेरा

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर घर ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई को दोषपूर्ण बताया है. उन्होंने कोर्ट से इसका संज्ञान लेने की अपील की है और ये भी कहा है कि समस्या की जड़ नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल हैं. इनकी तत्काल गिरफ्तारी जरूरी है.

Advertisement
X
मायावती (फाइल फोटो)
मायावती (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुलडोजर की कार्रवाई पर मायावती ने साधा निशाना
  • कहा- भय और आतंक का माहौल बना रही सरकार

नूपुर शर्मा के बयान को लेकर उपजे विवाद पर सियासी संग्राम जारी है. प्रयागराज समेत कई शहरों में नूपुर के बयान के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटनाएं हुईं तो एक्शन में आई योगी सरकार ने बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया. प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चला तो अब सियासी पार्टियां भी खुलकर इस कार्रवाई के विरोध में उतरने लगी हैं.

Advertisement

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाए तो अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर सरकार को घेरा है. बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी सरकार पर एक समुदाय को टारगेट करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बुलडोजर से विध्वंस और अन्य द्वेषपूर्ण आक्रामक कार्रवाई कर विरोध को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं आफरीन फातिमा? प्रयागराज हिंसा के बाद घर पर चला बुलडोजर, JNU से भी कनेक्शन?

उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार भय और आतंक का जो माहौल बना रही है, वह अनुचित और अन्यायपूर्ण है. घरों को ध्वस्त करके पूरे परिवार को टारगेट करने की दोषपूर्ण कार्रवाई का कोर्ट संज्ञान ले. मायावती ने कहा कि समस्या की मूल जड़ नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल हैं. उन्होंने कहा कि इनके कारण देश का मान-सम्मान प्रभावित हुआ और हिंसा भड़की.

Advertisement

बुलडोजर एक्शन में पिस रहे बेगुनाह

मायावती ने कहा है कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई नहीं करके सरकार कानून के राज का उपहास क्यों उड़ा रही है? उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को अभी तक जेल नहीं भेजा जाना घोर पक्षपात और दुर्भाग्यपूर्ण है. इनकी तत्काल गिरफ्तारी जरूरी है.

ये भी पढ़ें- जावेद के घर में मिले असलहे-कारतूस और एक कागज, जानिए क्या लिखा है उसमें?

मायावती इतने पर ही नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की ओर से नियम-कानून ताक पर रखकर आपाधापी में किए जा रहे बुलडोजर की कार्रवाई से केवल न बेगुनाह परिवार पिस रहे हैं, बल्कि उनके घर भी ढहा दिए जा रहे जो निर्दोष हैं.

ओवैसी ने भी एक्शन पर उठाए थे सवाल

बसपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना मकान भी बुलडोजर से गिरा दिए जाने का जिक्र करते हुए सरकार को घेरा और इसे ज्यादती बताया. इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने भी सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा था कि प्रयागराज में आफरीन फातिमा का घर गिरा दिया गया लेकिन नूपुर शर्मा के खिलाफ 15 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पीडीए ने गिराया था जावेद पंप का घर

गौरतलब है कि प्रयागराज हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी जावेद पंप का घर रविवार को बुलडोजर से गिरा दिया गया था. प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी की टीम ने भारी सुरक्षा के बीच तीन बुलडोजर से करीब पांच घंटे में जावेद पंप का आलीशान मकान ध्वस्त कर दिया था. पीडीए और प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement