अपने क्राइम थ्रिलर नॉवेल्स के लिए मशहूर लेखक वेद प्रकाश शर्मा खुद ही एक अपराध का शिकार हो गए. लेकिन 'तीसरी आंख' में यह सारी वारदात कैद हो गई.
दरअसल वेद प्रकाश शर्मा के मेरठ स्थित लाइट के शोरूम में पहले एक चोर ने चोरी की कोशिश की. जब उसे कामयाबी नहीं मिली तो वह शोरूम में आग लगाकर फरार हो गया. यह पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन अब तक चोर गिरफ्त से बाहर है.
वेद प्रकाश शर्मा न सिर्फ क्राइम थ्रिलर नॉवेल्स के लिए मशहूर हैं, बल्कि 'वर्दी वाला गुंडा' जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिख चुके हैं. वह मेरठ के शास्त्री नगर में परिवार के साथ रहते हैं. घर के साथ में ही 'बालाजी लाइट्स' के नाम से उनका फैन्सी लाइट्स का शोरूम है. बीती रात करीब एक चोर शोरूम में दाखिल हुआ. उसने चोरी की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. तभी उसकी नजर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी तो तो उसने शोरूम में आग लगाकर फरार हो गया.
सुबह जब सफाई कमर्चारी पंहुचा तो शोरूम के शीशे काले हो चुके थे. उसने इसकी सूचना वेद प्रकाश शर्मा को दी. वेद अपने बेटे शगुन शर्मा के साथ तुरंत शोरूम पहुंचे और फिर पुलिस को सूचना दी.