उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक अवैध कॉम्प्लेक्स ढहाने के दौरान मलबे में कई लोग दब गए. मलबे के नीचे दबकर अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों के दबे होने की खबर सुन कैंटोनमेंट बोर्ड के कर्मचारी मौके से भाग गए हैं. मौके पर बचाव कार्य जारी है.
इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की खबर है. आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार शख्स कैंटोनमेंट में चीफ एग्जक्यूटिव इंजीनियर है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया है. वे सब सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
घटना मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र की है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची हैं . रेस्क्यू के लिए नेशनल डिसास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम पहुंची है. डीएम भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे हैं. मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी है.
कॉम्पलेक्स में लोगों को हटाए बिना ही अतिक्रमण हटाया गया. खबरों की माने तो लोग कॉम्पलेक्स से सामान निकाल ही रहे थे कि अतिक्रमण को ढहा दिया गया. फिलहाल पांच लोगों को मलबे से निकाला गया है जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया है.