राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मेरठ में मंदिर
बनाए जाने की तैयारी को लेकर प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. प्रशासन
ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने वैसा करने की कोशिश की, तो उसके
खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हिंदू महासभा बनाएगी गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर!
भूमि भूजन कराने की घटना को गंभीरता लिया गया है. जिलाधिकारी का कार्यभार संभाल रहे मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गुरुवार को घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. जांच में जो कोई भी घटना में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी ओंकार सिंह ने कहा कि घटना गंभीर है. उन्होंने इस घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी को भी शहर के अमन-चैन से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी.
ऐसी खबर है कि बुधवार को मेरठ आए अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य मदन ने मेरठ में कथित रूप से एक भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान नाथूराम गोडसे को सच्चा देशभक्त बताते हुए उसका मंदिर बनाने की घोषणा की थी.
---इनपुट भाषा से