मेरठ में कथित गैंगरेप और धर्म परिवर्तन के मुख्य आरोपी सनाउल्ला को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओंकार सिंह ने बताया कि सनाउल्ला निवासी गांव सरावा को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह मेरठ स्टेशन से ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी में था. सिंह के अनुसार इस मामले में पुलिस अभी तक नामजद सभी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.
इसके अलावा घटना के संबंध में प्रकाश में आए सनाउल्ला समेत तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर चुकी है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में शानू और नवीन नामक अभियुक्तों की आपराधिक संलिप्तता के बिन्दु पर जांच की कार्यवाही की जा रही है.
जांच में यदि संबंधितों के खिलाफ कोई साक्ष्य मिलता है, तो उसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी. इस प्रकरण में सनाउल्ला की गिरफ्तारी के साथ ही कुल सात अभियुक्तों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है.