देशभर में कहर बरपा रही कोरोना वायरस की महामारी के कारण हालात खराब होते जा रहे हैं. जैसे-जैसे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे मेडिकल सुविधाओं की कमी होने लगी है. उत्तर प्रदेश में भी हालात इससे जुदा नहीं. यूपी के अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. मेरठ के एक अस्पताल में आधी रात को ऑक्सीजन खत्म हो गई.
मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में आधी रात को ऑक्सीजन खत्म होने की खबर आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आधी रात को ही भागे-भागे निजी अस्पताल पहुंचे और जैसे-तैसे ऑक्सीजन की सप्लाई कराई. इस अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमण के शिकार 160 मरीज भर्ती हैं.
ऑक्सीजन खत्म होने के बाद अस्पताल से स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को इमरजेंसी कॉल की गई. इमरजेंसी कॉल पाकर भागे-भागे अस्पताल पहुंचे अधिकारियों ने ऑक्सीजन की व्यवस्था करा दी. फिलहाल स्थिति काबू में बताई जा रही है. इसे लेकर भी मरीजों के तीमारदारों में नाराजगी नजर आई. मरीजों के तीमारदारों ने मेरठ मेडिकल कॉलेज में भी मरीजों को अच्छा उपचार नहीं मिल पाने का आरोप लगाया.
तीमारदारों ने आरोप लगाया कि वहां पर मरीजों को अच्छा इलाज नहीं मिल रहा है और ना ही कोई सुविधा मिल रही है. ऑक्सीजन भी नहीं मिल पा रही है. लोगों में मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हो रही लापरवाही को लेकर नाराजगी है. गौरतलब है कि यूपी में भी कोरोना से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है.