गाजियाबाद में एक कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या करने के एक मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और कुत्ते का पोस्ट मार्टम कराया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुत्ते को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने हुए देखा जा सकता है.
इंदिरापुरम इलाके में रहने वाले कुछ लोगों का आरोप है कि आरोपियों ने पड़ोसी से झगड़े के बाद कुत्ते की पिटाई की. बेजुबान जानवर को इस कदर पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि किस तरह दो लोग डंडे मार-मार कर कुत्तों को दौड़ा रहे हैं.
मामला वसुंधरा इलाके का है, जहां एक शख्स रोज कुत्तों को रोटी खिलाता था. पड़ोसियों को इलाके में कुत्तों का भौंकना पसंद नहीं था और पड़ोसी का कुत्तों को खाना खिलाना उन्हें नागवार गुजरा. इसी के चलते आरोपियों ने कुत्तों को जमकर पीटा.
घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.