उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित अन्य शहरों में बुधवार सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है तथा मौसम गर्मी एवं उमस भरा है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह सिलसिला आगे बरकरार रहने की सम्भावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हवाओं से वायुमंडल में बढ़ी आर्द्रता से उमस बढ़ गई है. मंगलवार को वातावरण में आर्द्रता 77 फीसदी दर्ज की गई थी. हालांकि, अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट आई थी.
लखनऊ में बुधवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान लगभग 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की सम्भावना है. इसके अलावा वाराणसी में न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद में 24 डिग्री सेल्सियस तथा कानपुर में 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.