scorecardresearch
 

जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक मेट्रो ले जाने का रास्ता हुआ साफ, 1500 करोड़ रुपये होंगे खर्च

डीएमआरसी की डीपीआर के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक 35.6 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का निर्माण होना है. इस पर करीब 1500 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क से लेकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक 29 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं.

Advertisement
X
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बनेगी मेट्रो लाइन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बनेगी मेट्रो लाइन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन प्रोजेक्ट पर काम करेगा
  • 35.6 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का किया जाएगा निर्माण
  • 35.6 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का किया जाएगा निर्माण

जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक मेट्रो ले जाने का रास्ता साफ हो गया है. परियोजना के लिए केंद्र और राज्य सरकार पैसा देने को तैयार हो गई हैं. दोनों सरकार करीब 1050 करोड़ रुपये इस प्रोजेक्ट को देंगी. बाकी करीब 450 करोड़ रुपये यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने हिस्से से खर्च करेगा.

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वकांक्षी परियोजना की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को दी जाएगी. यमुना प्राधिकरण वर्ष 2023 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से पहले जेवर तक हर हाल में मेट्रो ले जाना चाहता है. तीन महीने पहले यमुना प्राधिकरण ने केंद्र और राज्य सरकार से खर्च की पूर्ति का प्रस्ताव भेजा था.

डीएमआरसी की डीपीआर के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक 35.6 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का निर्माण होना है. इस पर करीब 1500 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है.

देखें: आजतक LIVE TV

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क से लेकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक 29 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं. प्रोजेक्ट नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की बजाय उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को दिया जाएगा. यूपीएमआरसी इसके निर्माण की पूरी निगरानी करेगा.

Advertisement

यमुना प्राधिकरण ने डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को दी थी. डीएमआरसी ने करीब 6 महीने पहले डीपीआर यमुना प्राधिकरण को सौंप दी थी. अब इसको लेकर तस्वीर बिल्कुल साफ हो चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement