scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो चलाने को मंजूरी

मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड बैठक में नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होकर नॉलेज पार्क-5 तक लाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई.

Advertisement
X
फाइल फोटो(NMRC)
फाइल फोटो(NMRC)

Advertisement

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वालों के लिए खुशी की खबर है. अब ग्रेनो वेस्ट को भी मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है. मेट्रो प्रोजेक्‍ट के फेज-2 के तहत नोएडा सेक्‍टर 71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो चलाने का फैसला किया गया है.

मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी. इसमें नोएडा सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो चलाने के प्रस्ताव पर मुहर लग लगा दी गई. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो प्रोजेक्‍ट दूसरे चरण में शामिल है. बोर्ड की बैठक में और कई अहम प्रस्ताव रखे गए. 

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ने ये सूचना जारी की है. मेट्रो प्रोजक्‍ट फेज-2 को दो चरणों में बांटते हुए इस प्रोजेक्‍ट की कुल लागत 2602 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसमें से पहले चरण में ही 1521 करोड़ खर्च किए जाएंगे.

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा एक्सटेंशन (ग्रेटर नोएडा वेस्ट) में लाखों अपार्टमेंट हैं. यहां तमाम अपार्टमेंट में लोग रहने भी लगे हैं. आने वाले वक्‍त में यहां की आबादी कई गुना बढ़ने की संभावना है. लेकिन यहां रहने वाले लोगों को आने-जाने के लिए मेट्रोकी कनेक्‍ट‍िविटी नहीं थी. हालांकि, अब मेट्रो प्रोजेक्‍ट को हरी झंडी मिलने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा हो जाएगी.

बता दें कि सोमवार को ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को लंबे संघर्ष के बाद अपना पोस्ट ऑफिस और पिन कोड मिला था. थाना बिसरख रोड पर कल विधिवत रूप से नए पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन हुआ. अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट का पिन कोड 201318 है और इलाके के लिए अब से यही पिन कोडलागू होगा.

Advertisement
Advertisement