scorecardresearch
 

करीबियों के निष्कासन से अख‍िलेश खफा, सैफई महोत्सव में दूसरे दिन भी नहीं पहुंचे

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को पार्टी से तीन युवा नेताओं की छुट्टी कर दी थी. उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव इस बात से नाराज हैं, जिसके चलते वो रविवार को भी सैफई महोत्सव में शामिल नहीं हुए.

Advertisement
X
सहयोगियों के निष्कासन से नाराज हैं अखिलेश
सहयोगियों के निष्कासन से नाराज हैं अखिलेश

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी (एसपी) से अपने तीन सहायकों के निष्कासन से बेहद नाराज बताए जा रहे हैं. इसके चलते वो रविवार को सैफई महोत्सव में दूसरे दिन शामिल नहीं हुए.

हालांकि एसपी की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन अखिलेश की गैर-मौजूदगी से अटकलें लगाई जा रही हैं कि आनंद भदौरिया, सुनील यादव (सजान) और सुबोध यादव के निष्कासन से खफा हैं. उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने से पहले ये तीनों 'टीम अखिलेश' का हिस्सा थे. 2012 के विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान तीनों ने अखिलेश की जीत सुनिश्चित करने के लिए सक्रियता से काम किया था.

मुलायम ने दिखाया बाहर का रास्ता
अखिलेश के पिता और पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को इन तीनों नेताओं को एसपी से निकाला था. सुबोध यादव एटा से विधायक रामेश्वर यादव के बेटे हैं, सुनील समाजवादी छत्रसभा के पूर्व अध्यक्ष हैं जबकि आनंद भदौरिया लोहिया वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष हैं. ये तीनों 'टीम अखिलेश' के करीबी सदस्यों में से थे.

Advertisement

उद्घाटन में भी नहीं हुए शामिल
शनिवार को भी सैफई महोत्सव के उद्घाटन में सीएम अखिलेश नजर नहीं आए थे. पार्टी सुप्रीमो मुलायम ने ही महोत्सव का उद्घाटन किया था. इस मौके पर अखिलेश को छोड़कर पूरा यादव परिवार मौजूद था.

धर्मेंद्र यादव के हाथों आईजीसीएल का उद्घाटन
सूत्रों का कहना है कि अखिलेश ने राज्य के विकास से जुड़ी कुछ बैठकों के लिए लखनऊ में रुकने का फैसला किया है. उनकी गैर-मौजूदगी में बदायूं से सांसद और मुलायम के भतीजे धर्मेंद्र यादव ने सैफई में इंडियम ग्रामीण क्रिकेट लीग(आईजीसीएल) का उद्घाटन किया. सैफई महोत्सव आयोजन कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने मीडिया से कहा, 'अखिलेश इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि वो लखनऊ में कुछ महत्वपूर्ण इवेंट्स में बिजी हैं. सैफई महोत्सव में अभी बहुत से कार्यक्रम होने हैं, जिनमें वो जरूर आएंगे.'

Advertisement
Advertisement