scorecardresearch
 

मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण: कल नोएडा आएंगे CM योगी, विरोध प्रदर्शन के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सीएम योगी आदित्यनाथ के गौतमबुद्ध नगर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस ड्रोन के जरिए भी पूरे कार्यक्रम पर नजर रखेगी. कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए कई ड्रोन कैमरों से पुलिस नजर रखेगी.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल-पीटीआई)
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम योगी आज शाम गाजियाबाद पहुंचेंगे, कल जाएंगे नोएडा
  • विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती
  • सुरक्षा व्यवस्था के लिए पांच चरण का सुरक्षा चक्र बनाया गया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कल बुधवार (22 सितंबर) को आगामी दौरे को लेकर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. नोएडा पुलिस ने सीएम के कार्यक्रम का रूटमैप तैयार कर सुरक्षा का पूरा खाका तैयार कर लिया है.

Advertisement

हैलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पांच चरण का सुरक्षा चक्र बनाया गया है. कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर भी पुलिसकर्मी तथा पीएसी के जवान तैनात रहेंगे. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आधिकारिक प्रवेश पास के बिना किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जा रहा है. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दादरी स्थित मिहिर भोज पीजी कॉलेज में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करना है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका सोमवार को तैयार कर लिया है. सीएम के हेलिकॉप्टर के लिए मिहिर भोज बालिका कॉलेज में हेलीपैड बनाया गया है.

इसे भी क्लिक करें --- ग्रेटर नोएडा: CM योगी के दौरे से पहले सम्राट मिहिर भोज को लेकर विवाद, फाड़े गए सड़कों पर लगे पोस्टर

Advertisement

भारी पुलिस बल की तैनाती

हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल की दूरी करीब दौ सौ मीटर है जिसके बीच में करीब 200 पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में एक लाख के करीब लोग आने की संभावना है जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर वाटर प्रूफ और साधारण पंडाल भी लगाया गया है. 

कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ 22 सितंबर को सुबह 10 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम को ही गाजियाबाद पहुंच जाएंगे और सीआईएसएफ अतिथि गृह में विश्राम करेंगे. अगले दिन वह नोएडा के लिए रवाना होंगे.

सीएम योगी के कार्यक्रम में पुलिस ड्रोन के जरिए भी पूरे कार्यक्रम पर नजर रखेगी. कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए कई ड्रोन कैमरों से पुलिस नजर रखेगी. इसके लिए कार्यक्रम स्थल के पास मास्टर कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां कार्यक्रम स्थल पर लगे सीसी कमरों और ड्रोन कैमरों की फुटेज पर नज़र रखी जा सकेगी. 

Advertisement
Advertisement