उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने एक मिमिक्री आर्टिस्ट अर्पित सैनी की जान बचाई. मानसिक तनाव में चल रहे मिमिक्री आर्टिस्ट ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था कि रात 12 बजे मेरा सुसाइट लाइव देखिए.
मिमिक्री आर्टिस्ट की पोस्ट देखने के बाद उसके दोस्तों ने पुलिस को फोन किया और मदद मांगी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचा लिया. जानकारी के मुताबिक, पुलिस जब मिमिक्री आर्टिस्ट के घर पहुंची तो उसने मौत को गले लगाने का पूरा इंतजाम कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की और इस तरह का कदम उठाने का कारण पूछा. उसने पुलिस को बताया कि वह आर्थिक तौर पर परेशान था.
इस मामले पर आज तक के साथ खास बातचीत करते हुए एसएचओ नौबस्ता ने कहा, अर्पित सैनी अब पूरी तरह से ठीक है. उन्होंने कहा कि अर्पित सैनी आर्थिक तौर पर काफी परेशान था. कोरोना की पहली लहर के बाद ही उसके शो होना बंद हो गए थे. इसके बाद से अर्पित किसी भी मंच पर मिमिक्री करने का मौका नहीं मिला था. इसके साथ ही माता-पिता की बीमारी इन तीनों बातों को लेकर अर्पित तनाव में आ गया और सुसाइड करने जैसा कदम उठाया.
पुलिस ने अर्पित सैनी के सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
अर्पित को आत्महत्या करने से बचाने के बाद पुलिस ने उसके सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पुलिस अधिकारियों को अर्पित को सांत्वना देते देखा जा सकता है.
वीडियो में पुलिस अधिकारियों ने कहा, 'अर्पित हमारे साथ है और वह समझ गया है कि यह गलत है.' एसएचओ नौबस्ता को वीडियो में यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि आप कभी भी मदद के लिए मेरे पास आ सकते हैं, जीवन चुनौतीपूर्ण है और हमें इससे निपटना सीखना चाहिए.
(रिपोर्ट- सिमर चावला)