केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मडुवाडीह-गाजीपुर सिटी-छपरा डेमू ट्रेन का भव्य उद्घाटन कर पहली ट्रेन को रवाना किया.
गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर डेमू ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा की केंद्र सरकार रेल सुविधाओं के मद्देनजर तमाम योजनाएं चला रही है. इस डेमू ट्रेन की कीमत 14 करोड रुपये है. इस डेमू ट्रेन में शौचालय का भी प्रबंध किया गया है, जिससे एक सामान्य यात्री को वाराणसी से छपरा और छपरा से वाराणसी जाने में काफी सहुलियत मिलेगी.
वाराणसी से छपरा के लिए सोमवार को ये ट्रेन चलाई गई है, इसमें पहली बार यात्री सुविधाओं को ध्यान रखते हए DMU में टॉयलेट की भी व्यवस्था दी गई है. रेलवे इस बार सुविधाओं और सुरक्षा को बहुत ध्यान से देख रही है और इस बजट में इसके पुख्ता इंतजाम भी हैं. रेलवे के तीन सुरक्षा चक्र हैं, सिविल पुलिस, आरपीएफ और तीसरी जीआरपी.
रेल राज्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा में एक आरपीएफ बिल प्रस्ताव पड़ा हुआ है, जिसको जल्द ही पास करा देंगे. इससे आरपीएफ को और ताकत मिल जाएगी. केंद्रीय रेल राज्यमंत्री और गाजीपुर से सांसद मनोज सिन्हा ने पूर्व में हुई घोषणा के अनुसार जल्द ही छपरा से लखनऊ जाने वाली एक और ट्रेन देने की बात कही है, इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ नज़र आई.