scorecardresearch
 

यूपी में दर्जा प्राप्त मंत्री से अधिकारी ने की बदसलूकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

लखनऊ के बख्शी तालाब थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष एवं योगी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री राजेश्वर ईश्वर सिंह को सहायक भंडारण अधिकारी द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसके चलते लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है.

Advertisement
X
बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह
बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष ने दर्ज कराया मुकदमा
  • दर्जा प्राप्त मंत्री की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस
  • अधिकारी के खिलाफ धमकी देने के तहत मुकदमा दर्ज

लखनऊ के बख्शी तालाब थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष एवं योगी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री राजेश्वर सिंह को सहायक भंडारण अधिकारी द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसके चलते बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त मंत्री राजेश्वर सिंह ने लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.

Advertisement

इस मामले में राजेश्वर सिंह का कहना है, "बीज भंडारण का निरीक्षण करने के लिए मैं बख्शी का तालाब क्षेत्र में निकला था. निरीक्षण के दौरान मैंने दो गोदामों की जांच भी की. जब मैं मेन गोदाम की जांच करने के लिए पहुंचा तो वहां गोदाम में ताला बंद था और सहायक भंडारण अधिकारी शकील अहमद मौके पर नहीं थे."

सहायक भंडारण अधिकारी शकील अहमद के मौके पर नहीं होने पर उन्होंने वहां मौजूद पीओ यानी कि परियोजना अधिकारी एके राय से शकील अहमद को बुलाने के लिए कहा. पीओ एके राय द्वारा कई बार शकील अहमद को फोन कर बुलाने का प्रयास किया गया लेकिन शकील अहमद नहीं आए. वह कभी कहते मैं रास्ते में हूं, मेरी गाड़ी पंचर हो गई है, मैं ऑफिस में हूं, मैं आ रहा हूं ऐसे करके वह बहाना बना रहे थे. इस दौरान पीओ द्वारा कम से कम 8 बार कॉल किया गया.

Advertisement

राजेश्वर सिंह ने आगे कहा, "जब पीओ ने अंतिम बार कॉल किया तो बात मुझसे कराई गई. बातचीत के दौरान शकील अहमद ने बिना कुछ सोचे समझे अनायास गाली देने का क्रम चालू कर दिया और धमकी देते हुए कहा कि तुम लोग योगी के गुंडे हो और उत्तर प्रदेश में हिंदू साम्राज्य कायम करना चाहते हो. तुम्हारी स्थिति भी वही होगी जो हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हुई थी. हम लोग तुमको बख्शेंगे नहीं. इस तरीके के अनर्गल प्रलाप उसके द्वारा किया गया और गंदे लहजे का भी प्रयोग उसने किया. उसने कहा मैं गोदाम खोलने नहीं आऊंगा, तुम्हें जो करना हो वो कर लो. चाहे जिससे शिकायत कर लो. कमलेश तिवारी की तरह अंजाम भुगतने के लिए तुम भी तैयार रहो."

इसके उपरांत दर्जा प्राप्त मंत्री ने लखनऊ के बीकेटी थाना में सहायक भंडारण अधिकारी शकील अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष का कहना है कि जब से वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उपाध्यक्ष बनाए गए हैं तब से वह लगातार वह बीज विकास निगम में हो रहे करप्शन पर कार्रवाई कर रहे हैं और 55 करोड़ का घोटाला पकड़ चुके हैं. इसकी सारी फाइल मुख्यमंत्री को भेज दी गई है और मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश भी दिए हैं. जांच की प्रक्रिया भी चल रही है. वहीं उसमें से दो लोगों को निलंबित भी किया जा चुका है और 5 लोगों के जेल जाने की प्रक्रिया तैयार हो रही है.

Advertisement

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 504, 506 और 507 के तहत शकील अहमद के खिलाफ धमकी देने के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

 

Advertisement
Advertisement