यूपी के फतेहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. शनिवार को एक नाबालिग लड़की को उसके पड़ोसियों ने जिंदा जला दिया. आरोप है कि लड़की के पिता ने पड़ोसियों को बगीचे में लगे आम तोड़ने से मना किया था.
नाबालिग लड़की के पिता ने बताया कि तीन दिन पहले कुछ पड़ोसी उनके बगीचे से आम तोड़ रहे थे. उसने इस पर आपत्ति जताई. उस वक्त तो वे लोग वहां ले चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने पीड़ित के घर धावा बोला और नाबालिग लड़की को जिंदा जला दिया . घटना के वक्त पीड़ित पिता घर में नहीं था और घर के बाकी लोग किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे.
पहले पीटा फिर आग लगा दी
पीड़ित पिता ने कहा, 'आरोपियों ने घर में घुसकर मेरी बेटी को बेरहमी से पीटा और फिर घटना को आत्महत्या का रंग देने के लिए उसके ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया.'
घटना के कारण गांव में दहशत और तनाव का माहौल है. पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, 'मामले की तहकीकात जारी है, आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या) और 452 (गलत इरादों से घर में घुसना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.'