शहर के ग्रामीण इलाके महाराजपुर में संदिग्ध हालात में आठवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की आग से झुलस कर मौत हो गयी.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महाराजपुर के कामलपुर गांव में गोपेश और उनकी पत्नी निर्मला एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं. उनकी बेटी अनीता (14 वर्ष) गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में पढ़ती थी. बुधवार दोपहर बाद वह स्कूल से लौटी और पड़ोस में अपने एक रिश्तेदार के घर चली गयी. वह वहां छिपकर किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी. इस पर उसके चाचा ने उसकी बहुत पिटाई की जिससे वह रोती हुई घर चली आई.
कुछ देर बाद पड़ोसियों ने अनीता के घर से धुंआ निकलते देखा जब तक गांव वाले पहुंचे तब तक अनीता पूरी तरह से जल चुकी थी. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा.
पुलिस इस संबंध में लड़की के चाचा और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है.