यूपी के हरदोई में तीन दरिंदों ने घर में सो रही किशोरी से छेड़छाड़ की कोशिश की. जब किशोरी ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे जिंदा फूंक दिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने एक अपराधी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो फरार हो गए. किशोरी के चचेरे भाई ने पड़ोसी मोहल्ले के आरिफ, उवेद और एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. एसएसपी गोविंद अग्रवाल ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश की जा रही है.
सांडी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में बुधवार रात परिवार के लोग घर के बाहर सो रहे थे. इसी बीच कमरे से किशोरी के चिल्लाने की आवाज आई. परिजन कमरे की तरफ दौड़े, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला और कमरे से धुआं उठ रहा था. घरवालों ने दरवाजा तोडक़र जल रही किशोरी को बचाया और कमरे में मौजूद आरिफ को दबोच लिया. घरवालों ने पुलिस को सूचना देकर किशोरी को तत्काल सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहां कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया.
इस बीच, घरवालों ने आरिफ को पुलिस के हवाले कर दिया और चचेरे भाई ने तहरीर दी. किशोरी के चचेरे भाई ने बताया कि कमरे के बाहर उवेद और एक अन्य युवक था, जो उन लोगों को देखते ही दोनों भाग गए.