उत्तर प्रदेश में जुर्म कम होने का नाम नहीं ले रहा. अखिलेश सरकार के तमाम दावे हर दिन खोखले ही नजर आते हैं. ताजा मामला मुजफ्फरनगर के शामली जिले के कैरी गांव का है जहां एक 13 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर रेप करने की खबर सामने आई है. रेप का आरोप जितेंद्र नाम के युवक पर लगा है.
पीड़िता के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि आरोपी जितेंद्र ने पीड़ित लड़की को आमों का प्रलोभन देकर बागीचे में ले गया और फिर उसका रेप किया. बाबड़ी थाना के एसएचओ पंकज वर्मा ने बताया कि पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.