इटावा के एक गांव में 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा का गैंगरेप कर हत्या कर दी गई. अपने खिलाफ सबूत मिटाने के लिए उन दरिंदों ने पेट्रोल डालकर शव को आग लगा दी. आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर है.
पीड़िता को घर से उस वक्त अगवा किया गया जब वह घर पर अकेली थी. उसकी मां किसी काम से आगरा गई थीं और छोटा भाई घर से बाहर था. छात्रा के पिता नहीं हैं. शाम करीब छह बजे जब भाई घर वापस लौटा तो बहन को न पाकर गांव भर में ढूंढ़ा. फिर उसने अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों को जानकारी दी. मां को भी फोन पर सूचना दी गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रस्म अदायगी कर चलती बनी. रात करीब ढाई बजे गेहूं के खेतों में आग की लपटें दिखाई दीं. गांव वाले वहां पहुंचे तो उन्होंने पीड़िता का शव आग में झुलसता पाया. बताया जाता है कि दो लोग भागते हुए भी दिखाई दिए.
पीड़िता की मां के बयान पर गांव के ही अरविंद उर्फ झंडू उसकी भाभी रेणु समेत तीन अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस ने अरविंद और रेणु को गिरफ्तार कर लिया है. उधर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हो गई है. साथ ही अंदरूनी अंगों में चोट के निशान भी पाए गए हैं.