scorecardresearch
 

रेप करके बनाया Video और करता रहा ब्लैकमेल...

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना भावनपुर क्षेत्र में एक किशोरी को अगवा कर उससे रेप किए जाने और उसकी वीडियो फिल्म बनाकर तीन माह तक यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना भावनपुर क्षेत्र में एक किशोरी को अगवा कर उससे रेप किए जाने और उसकी वीडियो फिल्म बनाकर तीन माह तक यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है.

Advertisement

शनिवार को पीड़ित किशोरी ने परिजनों के साथ जाकर पुलिस को आपबीती सुनाई. भावनपुर पुलिस ने रविवार को आरोपी के खिलाफ अपहरण और रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया. पीड़ित किशोरी की चिकित्सा जांच कराई जा रही है.

भावनपुर पुलिस थाना प्रभारी ने पीड़ित किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर रविवार को बताया कि अब्दुल्लापुर में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को पड़ोस का ही नीरज नामक 25 वर्षीय युवक तीन महीने पहले डरा-धमका कर अपने साथ ले गया था.

आरोपी ने एक घर में किशोरी के साथ रेप किया और वीडियो बना लिया. उसके बाद से आरोपी वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर लड़की का लगातार यौन शोषण करता रहा. आरोपी ने नोटरी के जरिए शादी भी कर ली.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पीड़ित किशोरी किसी तरह आरोपी के चंगुल से भाग निकली और अपने घर पहुंची. शनिवार को परिजनों के साथ पीड़ित किशोरी ने पुलिस अधीक्षक यातायात पीके तिवारी के समक्ष आपबीती सुनाई.

Advertisement

थाना प्रभारी के अनुसार तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement