scorecardresearch
 

मुज़फ्फरनगर में 10 साल की बच्ची से रेप

उत्तर प्रदेश में फिर एक बार एक मासूम बच्ची हैवानियत का शिकार हुई है. दस साल कि मासूम बच्ची के साथ गांव के एक अधेड़ युवक ने टॉफी का लालच देकर बच्ची कि सुनसान स्थान पर ले जाकर इं‍सानियत को शर्मसार कर हैवानियत के सारी हदें पार कर दी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उत्तर प्रदेश में फिर एक बार एक मासूम बच्ची हैवानियत का शिकार हुई है. दस साल कि मासूम बच्ची के साथ गांव के एक अधेड़ युवक ने टॉफी का लालच देकर बच्ची कि सुनसान स्थान पर ले जाकर इं‍सानियत को शर्मसार कर हैवानियत के सारी हदें पार कर दी.

Advertisement

मासूम बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे मेरठ रेफर किया गया है. मासूम से बलात्कार की घटना के बाद पुलिस ने बलात्कारी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

मामला है जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना ककरोली क्षेत्र के गांव टनहेड़ा का है जहां गांव में रहने वाला राकेश कश्यप चाय की दुकान चला कर अपने परिवार का पालन करता है.

गुरुवार को जब उसकी छोटी बेटी रोशनी (काल्पनिक नाम) स्कूल से छुट्टी होने पर अपने पिता की चाय की दुकान पर आयी तो वहीं गांव का रहने वाला युवक टोनी जो लगभग 40 साल का है, मासूम बच्ची को टॉफी और 50 रुपये देने के बहाने बहला-फुसला कर सुनसान स्थान पर ले गया, जंहा आरोपी युवक टोनी ने उस मासूम बच्ची के साथ रेप को अंजाम दिया.

Advertisement

मासूम बच्ची खून में लथपथ रोती बिलखती रही मगर इंसान से हैवान बने जालिम को मासूम पर जरा भी रहम नहीं आया. जब मासूम बच्ची बेहोश हो गयी तो आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. होश आने पर बच्ची बदहवास हालत में किसी तरह अपने घर पहुंची और अपनी मां को घटना की जानकारी दी.

पीड़ित परिवार फ़ौरन मासूम को लेकर जिला हॉस्पिटल ले गया जहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे मेरठ रेफर किया गया. मासूम से हुए बलात्कार के मामले में पुलिस ने आरोपी टोनी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वंही मासूम बच्ची कि मां का कहना है कि पता नहीं उसकी बेटी बचेगी या नहीं.

Advertisement
Advertisement