कानपुर चिड़ियाघर में गुरुवार दोपहर एक सफाई कर्मचारी ने वहां काम करने आई महिला मजदूर की 15 वर्षीय बेटी से जेब्रा के खाली बाड़े में रेप किया. वह किशोरी को जू घुमाने के बहाने ले गया था. कल्याणपुर क्षेत्र की रहने वाली महिला के पति की तीन साल पहले मौत हो चुकी है. वह दो साल से चिड़ियाघर में ठेकेदार की देखरेख में चल रहे खड़ंजा निर्माण के काम में मजदूरी कर रही है.
महिला ने बताया कि गुरुवार को वह अपनी बेटी को साथ लेकर आई थी. ईंट न आने से खड़ंजे का काम रुक गया था. दोपहर करीब 12 बजे वह बेटी के साथ पेड़ के नीचे आराम कर रही थी तभी जू कीपर देवेन्द्र सिंह ने उसे दरियाई घोड़े के बाड़े में साफ-सफाई करने भेज दिया. इसी बीच जू का सफाई कर्मचारी रामू बेटी को चिड़ियाघर घुमाने के बहाने जेब्रा के खाली बाड़े में ले गया और रेप किया. बेटी की चीख सुनकर वह जेब्रा के बाड़े की तरफ भागी तो देवेन्द्र ने उसे रोकने की कोशिश की. बाड़े के अंदर जाकर देखा तो रामू बेटी के साथ रेप कर रहा था. शोर मचाने पर रामू भाग निकला.
किशोरी ने बिलखते हुए पुलिस को बताया कि जेब्रा के बाड़े के बाहर से गुजरते समय रामू जबरन उसे अंदर घसीट ले गया था. विरोध करने पर उसने हाथ से उसका मुंह दबा कर रेप किया.
एसपी क्राइम एमपी वर्मा ने बताया किशोरी की मां की तहरीर पर रामू और देवेन्द्र सिंह के खिलाफ रेप, साजिश रचने, पॉस्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. देवेन्द्र से पूछताछ की जा रही है.