गाजियाबाद के लोनी इलाके में दूसरे समुदाय के एक शख्स ने कथित तौर पर 9 साल की नाबालिग बच्ची से रेप की कोशिश की, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया.
घटना रविवार शाम की बताई जाती है, जब 60 वर्षीय शेर मोहम्मद ने 9 साल की बच्ची से गलत हरकत की कोशिश की. अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक, बच्ची की मौत की अफवाह से सोमवार सुबह इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया.
स्थानीय निवासियों ने पत्थरबाजी की और कई वाहनों को आग लगा दी. सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पुलिस आईपीसी के तहत उचित धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करे.
प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-सहारनपुर सड़क को अवरुद्ध कर दिया और संगम विहार में एक बस स्टैंड के पास टायरों में आग लगा दी. आरोपी शेर मोहम्मद के खिलाफ धारा 354 और पॉस्को कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को कल रात गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठियां चलाईं और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. तब पुलिस ने हवा में गोलियां चलाई और प्रदर्शन समाप्त करने के लिए रबड़ की गोलियां भी चलाईं. लोनी में धारा 144 लगा दी गई है. स्थिति नियंत्रण में है.
गाजियाबाद के जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व और राजनीतिक संगठन पूरे प्रकरण को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.