केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (S) के सोशल मीडिया ग्रुप के नाम से बने एक वट्सऐप ग्रुप से सवर्ण जाति को लेकर विवादित पोस्ट वायरल होने से हंगामा मच गया.
ये मामला जब गरमाया तो अपना दल (S) ने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा कि इस पोस्ट और ग्रुप से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है.
@ApnaDalOfficial को बदनाम करने की साजिश के तहत सोशल मीडिया पर कुछ अनॉधिकृत ग्रुप चलाए जा रहे हैं। समाज में विद्वेष फैलाने वाले इस तरह के ग्रुप एवं पोस्ट से @ApnaDalOfficial का कोई लेना-देना नहीं है। @ApnaDalOfficial समाज में कड़वाहट फैलाने वाले हर पोस्ट की निंदा करती है। 1/2
— Apna Dal (S) (@ApnaDalOfficial) August 23, 2021
बताया जा रहा है कि ग्रुप में एक व्यक्ति द्वारा पोस्ट कर कर पूछा गया था कि भारत देश में सबसे गंदी जाति कौन सी है. नीचे जबाब देने के ऑप्सन में सिर्फ दो जातियों का नाम लिखा था. पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसका विरोध होना शुरू हो गया.
पथरहिया स्थित अपना दल (S) पार्टी कार्यालय पर सोमवार को विंध्य सवर्ण संघ के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पार्टी की ओर से सफाई दी गई गई. पार्टी की ओर से कहा गया कि इस पोस्ट और ग्रुप से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है.