scorecardresearch
 

मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे की कार पर बदमाशों ने चलाई गोली, बाल-बाल बचे

बदमाशों ने त्रिपुला के पेट्रोल पंप पर दो राउंड फायर किए, जिसके बाद दोनों गोली उनकी गाड़ी में लगी. हमलावर वहां से भागने में कामयाब रहे.

Advertisement
X
तबरेज राना की कार
तबरेज राना की कार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुनव्वर राना के बेटे की गाड़ी पर फायरिंग
  • बाल-बाल बचे शायर के बेटे तबरेज
  • मौके से भागने में बदमाश कामयाब

यूपी के रायबरेली के सदर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर सोमवार को दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी.

Advertisement

बदमाशों ने त्रिपुला के पेट्रोल पंप पर दो राउंड फायर किए, जिसके बाद दोनों गोली उनकी गाड़ी में लगी. हमलावर वहां से भागने में कामयाब रहे. मौके पर पहुंची पुलिस चश्मदीदों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर मुनव्वर राना मूल रूप से रायबरेली के रहने वाले हैं और लंबे समय से लखनऊ में रह रहे हैं. तबरेज भी वहीं रहते हैं.

सोमवार शाम जब वे अपनी गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे, तभी त्रिपुला स्थित पेट्रोल टंकी पर सामने से आए बाइक सवार बदमाशों ने उन पर एक के बाद एक दो राउंड फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. गाड़ी में बैठे होने की वजह से तबरेज बाल-बाल बच गए.

पुलिस ने तबरेज का बयान दर्ज कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है. तबरेज का जमीनों का काम है, लेकिन उन्होंने किसी से रंजिश होने से इनकार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी के फुटेज निकलवाकर बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement