उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अज्ञात अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है. यहां एक मस्जिद के गेट पर गेरुआ रंग के पेंट से जय श्री राम लिख दिया गया. मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह जब नमाज अदा करने पहुंचे, तो उन्हें इसकी जानकारी हुई. लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
सांप्रदायिक तनाव की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने और 24 घंटे में उन्हें खोज निकालने का आश्वासन दिया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
मामला कस्बा थाना सांडी इलाके का है. यहां मोहल्ला नवाबगंज के पास बिलग्राम चुंगी पर मस्जिद के गेट पर पेंट से श्रीराम लिखा गया था. इसे देखकर मुस्लिम समाज के लोग भड़क गए. मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. सांप्रदायिक तनाव की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अराजक तत्वों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.
पुलिस ने मुस्लिम समुदाय की तरफ से मस्जिद के मुतवल्ली की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मुस्लिम समुदाय के साथ पुलिस थाने में हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने आश्वासन दिया है कि अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सीसीटीवी फुटेज जांच रही पुलिस- एसपी
राजेश द्विवेदी ने बताया, “मस्जिद में बीती रात असामाजिक तत्वों ने गेट पर कुछ लिख दिया था. कुछ दीवारों की पुताई भी कर दी थी. इस संबंध में पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल उसको साफ करा दिया गया है. केस दर्ज कर स्थानीय स्तर पर सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश की जा रही है.”
उन्होंने कहा, “पिछले दिनों में सभी त्योहार, सारे पर्व सांप्रदायिक सद्भाव से बीत गए हैं. ऐसे में लगता है कि किसी शरारती तत्व ने अपने निजी स्वार्थ के लिए ऐसा काम किया है. उसकी तलाश की जा रही है. पकड़े जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी".