scorecardresearch
 

प्रेमी के साथ फर्रुखाबाद में थी लापता जूनियर हॉकी खिलाड़ी

जिस वक्त देश में सरहद से लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक आतंक और अपराध का ग्राफ बढ़ रहा हो, कल्पना कीजिए ऐसे समय अगर कोई राष्ट्रीय स्तर की महिला खि‍लाड़ी गायब हो जाए तो पुलिस की पेशानी पर कितने बल पड़े होंगे. परिजन परेशान सो अलग. थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. धड़-पकड़ की कवायद शुरू हुई, लेकिन जब मामला खुला तो लगा, मानो कोई फिल्म चल रही है.

Advertisement
X

जिस वक्त देश में सरहद से लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक आतंक और अपराध का ग्राफ बढ़ रहा हो, कल्पना कीजिए ऐसे समय अगर कोई राष्ट्रीय स्तर की महिला खि‍लाड़ी गायब हो जाए तो पुलिस की पेशानी पर कितने बल पड़े होंगे. परिजन परेशान सो अलग. थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. धड़-पकड़ की कवायद शुरू हुई, लेकिन जब मामला खुला तो लगा, मानो कोई फिल्म चल रही है. रांची से हाल ही गायब हुई हॉकी खि‍लाड़ी करिश्मा सोनकर की दास्तान इसी की बानगी है.

Advertisement

दरअसल, बीते दिनों अंडर-17 राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर ट्रेन से बरेली लौटते वक्त लापता करिश्मा सोनकर लापता हो गई थी. उत्तर प्रदेश की करिश्मा को मंगलवार को फर्रुखाबाद में अपने प्रेमी के साथ पकड़ा गया. पुलिस अधीक्षक सोनिया सिंह ने बताया कि सात जनवरी की रात को रांची से जलियांवाला बाग एक्सप्रेस से रवाना हुई करिश्मा का सर्विलांस की मदद से फर्रुखाबाद में पता लगा, जिसके बाद उसे और उसके कथित प्रेमी शिवम को पकड़ लिया गया.

उन्होंने बताया कि करिश्मा की गुमशुदगी का मुकदमा राजकीय रेलवे पुलिस के बरेली थाने में दर्ज कराया गया था, लिहाजा उसे और उसके प्रेमी को आगे की कार्यवाही के लिए उसी थाने के सुपुर्द किया जाएगा. इस मौके पर मौजूद करिश्मा ने आरोप लगाया कि घर में प्यार नहीं मिलने से वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी और घर नहीं जाना चाहती थी. इसी वजह से आठ जनवरी को बरेली रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद घर जाने के बजाय बदायूं में अपने प्रेमी और हॉकी खिलाड़ी शिवम के घर चली गई थी.

Advertisement

करिश्मा ने बताया कि अगले दिन वह शिवम के साथ फर्रुखाबाद रवाना हुई थी. वह बालिग है और उसके पास इसके प्रमाण भी हैं, लेकिन परिवार के लोग उसे नाबालिग साबित करके गुमराह करना चाहते हैं. उसने पुलिस अधीक्षक से कहा कि वह अपने प्रेमी शिवम के साथ ही रहना चाहती है. इस सिलसिले में जीआरपी बरेली थाने में रविवार दी गई तहरीर के मुताबिक उत्तर प्रदेश की अंडर-17 हॉकी टीम की खिलाड़ी करिश्मा (16) राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के बाद गत सात जनवरी की रात को बरेली आने के लिए रांची में जलियांवाला बाग एक्सप्रेस पर सवार हुई थी.

टीम के बाकी खिलाड़ी और मैनेजर राहुल सिंह फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर उतर गए थे. उसके बाद ट्रेन बरेली के लिए रवाना हो गई थी, लेकिन 10 जनवरी तक करिश्मा के नहीं पहुंचने पर परिजन ने उससे मोबाइल फोन पर सम्पर्क की कोशिश की थी. लेकिन फोन बंद मिला था.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement