scorecardresearch
 

मिशन 2017: अख‍िलेश सरकार पर बरसी BJP, कहा- राज्य में अराजकता का महौल

बीजेपी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा का यह आरोप गलत है कि केंद्र प्रदेश सरकार की मदद नहीं कर रही है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी
उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी

Advertisement

'मिशन 2017' की तैयारियों में जुटी प्रदेश बीजेपी कार्यकारी समिति की बैठक में शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. वाजपेयी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है और सरकार विकास की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार का विकास का दावा धोखा है और वह अंधेरी गलियों में गुम हो चुका है.

'झूठे हैं अखिलेश सरकार के आरोप'
वाजपेयी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा का यह आरोप गलत है कि केंद्र प्रदेश सरकार की मदद नहीं कर रही है. इस मौके पर उन्होंने मोदी सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियां भी गिनाईं. उन्होंने कहा, 'दो वर्षों में मोदी सरकार ने गरीब, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए बहुत काम किया है. जन-धन योजना से गरीबों के खाते खुले, जबकि डिजिटल इंडिया से देश का विकास हो रहा है. इतना ही नहीं कौशल विकास योजनाओं से गरीबी दूर की जा रही है.'

Advertisement

लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' और 'डिजिटल इंडिया' के बारे में जनता को जागरूक करने की अपील की. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राज्यों के साथ कोई भेदभाव नहीं कर रही है. राज्य सरकार यह दुष्प्रचार कर रही है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार का सहयोग नहीं कर रही है.

'कुप्रचार कर रही अखिलेश सरकार'
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार को चार साल पूरे हो गए हैं. एक साल भी नहीं बचा है, लेकिन विकास का कहीं नामोनिशान नहीं है. विकास के नाम पर उत्तर प्रदेश की धरती पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, जबकि यूपी सरकार 'राइजिंग यूपी' का बखान कर रही है. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा, 'केंद्र सरकार ने राज्यों को मदद बिना भेदभाव करते हुए 10 फीसदी बढ़ा दिया. इस वृद्धि से राज्य को केंद्र से 27 हजार करोड़ रुपये मिले. उसका आधा पैसा पहली किस्त के रूप में सरकार के पास आ चुका है. इसके बाद भी जब राज्य सरकार ये कहती है कि केंद्र हमारी सहायता नही कर रहा है तो मैं समझता हूं राजनीतिक कारणों से सरकार का ये कुप्रचार है.'

'राज्य में बढ़े अपराध पर सरकार चुप'
वाजपेयी ने राज्य में अपराध खासकर महिलाओं के खि‍लाफ अपराध के बढ़ते दर पर भी सपा सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, 'यूपी महिलाओं के खि‍लाफ अपराध में देश में नंबर एक है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 मार्च 2012 से 26 मार्च 2016 तक यूपी में 12198 हत्याएं, 6015 डकैती और लूट, 7633 गुंडागर्दी की घटनाएं, 1232 अपहरण और 2920 बलात्कार की घटनाएं दर्ज की गईं. आकड़े साबित करते हैं कि यूपी में जंगलराज स्थापित हो गया है. इन सबके लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिम्मेदार हैं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ दो काम किए हैं. एक निज परिवार का पोषण और दूसरा अपराधियों का संरक्षण. उन्होंने कहा, 'मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं हे कि लखनऊ लाशों का डम्पिंग ग्राउंड है.

केंद्र ने किसानों के लिए पैसा भेजा, लेकिन...
बीजेपी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने ओलावृष्टि और सूखे से हुए किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए 2801 करोड़ रुपये भेजे, जिसका कहीं अता-पता नहीं है. इससे पहले के साल का 950 करोड़ और 700 करोड़ भी बचा हुआ था. लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया.

Advertisement
Advertisement