दयाशंकर सिंह के दिए गए बयान को लेकर बवाल अभी थमा भी नहीं था कि बहुजन समाज पार्टी के दो और विधायकों ने मायावती पर टिकट के बदले पैसे मांगने
का आरोप जड़ दिया है. बसपा ने आरोप लगाने के कुछ ही घंटे बाद दोनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया.
रोमी साहनी और बृजेश वर्मा ने बुधवार को लखनऊ में बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये आरोप लगाया कि मायावती और नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने उनसे विधानसभा चुनाव का टिकट देने के बदले 5 करोड़ और 4 करोड़ रुपये की मांग की. रोमी साहनी लखीमपुर खीरी जिले के पलिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और बृजेश वर्मा हरदोई जिले के मल्लावां से विधायक हैं.
साहनी से 5 और वर्मा से 4 करोड़ मांगने का आरोप
इन दोनों विधायकों ने आरोप लगाया कि 6 जुलाई को मायावती ने दोनों विधायकों को बारी-बारी से बुलाया. मायावती की मौजूदगी में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने रोमी साहनी
से 5 करोड़ रुपये और बृजेश वर्मा से चार करोड़ रुपये मांगे. उनका कहना था कि जब उन्होंने मायावती से कहा कि वो इतना पैसा दे पाने में सक्षम नहीं है तो उनसे कहा
गया कि वह विधानसभा के बजाय लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी करें.
बीएसपी विधायकों में मायावती का खौफ: साहनी
रोमी साहनी ने कहा कि मायावती को लेकर बीएसपी के विधायकों में खौफ है और कई विधायक बीमार हो गए हैं. दयाशंकर सिंह के मामले पर हुए बहुजन समाज पार्टी
के प्रदर्शन के बारे में इन विधायकों का कहना था कि बीएसपी में वही नारे लगते हैं, जो लिख कर दिए जाते हैं.
पार्टी ने दोनों बागियों को किया सस्पेंड
बीएसपी ने इन दोनों विधायकों को बगावत करने के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बसपा के तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि इन दोनों विधायकों
को पहले भी पार्टी से निकाला गया था और इसी शर्त पर उनकी वापसी हुई थी कि वह विधानसभा का टिकट नहीं मांगेंगे. पैसे मांगने के आरोप को पार्टी ने अनर्गल
बताया.
हाल में ही बसपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और आरके चौधरी भी मायावती पर पैसे मांगने का आरोप लगाकर पार्टी छोड़ चुके हैं.