scorecardresearch
 

RLD के इकलौते विधायक सहेंद्र सिंह रमाला ने थामा BJP का दामन

उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली से विधायक सहेंद्र सिंह रमाला बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने लखनऊ पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता ली. हाल ही में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने उनको अपनी पार्टी से निकाल दिया था. सोमवार को लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने सहेंद्र सिंह रमाला को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. रमाला के साथ आरएलडी के कई नेता और कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए.

Advertisement
X
यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने सहेंद्र सिंह रमाला को पार्टी की सदस्यता दिलाई
यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने सहेंद्र सिंह रमाला को पार्टी की सदस्यता दिलाई

Advertisement

उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली से विधायक सहेंद्र सिंह रमाला बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने लखनऊ पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता ली. हाल ही में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने उनको अपनी पार्टी से निकाल दिया था. सोमवार को लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने सहेंद्र सिंह रमाला को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. रमाला के साथ आरएलडी के कई नेता और कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए.

यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि सहेंद्र सिंह रमाला बीजेपी की नीतियों, योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. पांडे ने कहा कि सहेंद्र सिंह रमाला बागपत के छपरौली से विधायक हैं. इनके क्षेत्र में 101  गांव आते हैं. बीजेपी इनको सदस्यता दिला रही है. रमाला के साथ ही आरएलडी के अन्य कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ली.

Advertisement

RLD से निकाले जाने के बाद रमाला के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा चल रही थी. मालूम हो कि राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष अजित सिंह ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी के निर्देश के खिलाफ काम करने के लिए सहेंद्र सिंह रमाला को निष्कासित कर दिया था. लोकसभा चुनाव से पहले रमाला के बीजेपी में शामिल होने से RLD और कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है.

Advertisement
Advertisement