मेरठ में एक ठेकेदार ने बीजेपी विधायक संगीत सोम के पिता पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ठेकेदार ने पुलिस अधिकारियों के आगे गुहार लगाई है, वहीं अधिकारी मामले की गंभीरता को देखकर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
मामला मेरठ के थाना सरधना का है. यहां रहने वाले एक ठेकेदार ने बीजेपी विधायक संगीत सोम के पिता ओमवीर सोम पर अपने साथ बर्बरतापूर्ण तरीके से मारपीट करने का आरोप लगाया है.
ठेकेदार के जख्म बयान कर रहे हैं कि उसके साथ किस तरह की हैवानियत की गई है. आरोप है कि विधायक के पिता ने ठेकेदार का नाखून पिलास से निकाल लिया. ठेकेदार धर्मेंद्र का कहना है कि उसने एक महिला मजदूर संगीत सोम के पिता ओमवीर के भट्ठे पर भेजी थी, लेकिन वह भट्ठे से भाग गई. इसके बाद उसे संगीत सोम के पिता ने अपने पास बुलाया और तुरंत साढ़े चार लाख रुपये की मांग की. जब ठेकेदार ने रुपये देने से मना किया, तो उसके साथ खूब मारपीट की गई.
ठेकेदार ने जिस तरह विधायक के पिता ओमवीर पर संगीन आरोप लगाये हैं, ऐसे में मेरठ पुलिस के अधिकारी भी उनके रसूख के आगे बिना किसी का नाम लिए मामले की जांच करके कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.