प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जिस जयापुर गांव को चुना था, अब उस गांव में बिजली की समस्या दूर होने वाली है.
जयापुर में बिजली की समस्या दूर करने के लिये स्टेट कान कंपनी 50KVA का सोलर पावर प्लांट बना रही है, जिससे पूरे गांव में हर घर को चौबीस घंटे एक बल्ब और एक पंखे की बिजली मिलेगी. इससे गांव वालों में उत्साह है और वो प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं। गांव में बिजली के खंभे लग रहे हैं और पावर प्लांट में मजदूर काम कर रहे हैं.
फिलहाल जयापुर गांव में रोज 6 से 8 घंटे ही बिजली रहती है, जिससे ग्रामीणों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आने वाले दो महीनो के अंदर लगने वाले इस सोलर पावर प्लांट से पूरे गांव में उत्साह है.