scorecardresearch
 

जल्द बनेगी सीएम योगी की टीम, दिल्ली से लखनऊ भेजे जा सकते हैं 9 अधिकारी

यूपी में सरकार का कामकाज देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए आईएएस अधिकारियों की विशेष टीम बनाई जा रही है.

Advertisement
X
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी

Advertisement

यूपी में सरकार का कामकाज देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए आईएएस अधिकारियों की विशेष टीम बनाई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार योगी सरकार के लिए 9 आईएएस अफसरों की टीम बना रही है. इस टीम को लखनऊ भेजा जाएगा.

बताया जा रहा है कि नौकरशाही को दुरुस्त करने और पीएम मोदी के सपनों को साकार करने के लिए ये टीम यूपी में काम करेगी. सूत्रों के मुताबिक इस टीम में शामिल होने के लिए 7 अधिकारियों ने अपनी सहमति दे दी है. जबकि दो अधिकारी ऐसे हैं जो दिल्ली से लखनऊ नहीं जाना चाहते.

कार्मिक मंत्रालय ने तैयार की सूची
सूत्रों के मुताबकि कार्मिक मंत्रालय (DOPT) ने अधिकारियों की टीम लखनऊ भेजने के लिए सूची तैयार कर ली है. संयुक्त सचिव स्तर के दो अधिकारियों ने ये सूची तैयार की है. अधिकारियों की ये लिस्ट कैबिनेट सचिवालय को भेज दी गयी है.

Advertisement

यूपी कैडर के सभी अधिकारी
जिन अधिकारियों को लखनऊ भेजने की तैयारी है, वो सभी यूपी कैडर के हैं. जिन सात अधिकारियों ने सहमति जताई है वो कैबिनेट सचिवालय, वाणिज्य, मानव संसाधन, खाद्य, कपड़ा, स्वास्थ्य और आयुष मंत्रालय से जुड़े बताए जा रहे हैं.

बता दें कि यूपी में अफसरशाही के बड़े फेरबदल के बाद भी कई अहम विभागों में शीर्ष पदों पर कोई बदलाव नहीं हुआ है.

पार्टी दफ्तर में मंत्रियों की ड्यूटी
योगी सरकार के मंत्रियों की 1 मई से पार्टी दफ्तर में ड्यूटी लगेगी. जहां उन्हें हर दिन बीजेपी ऑफिस में जनता दरबार लगाना होगा. हर दिन कोई मंत्री 2 घंटे के लिए बीजेपी दफ्तर में बैठना होगा. सुबह 10 से 12 बजे तक मंत्री जनता की समस्याएं सुनेंगे.

Advertisement
Advertisement