scorecardresearch
 

काशी के बुनकरों पर मेहरबान हुआ कपड़ा मंत्रालय

केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर मेहरबान हो गया है. मंत्रालय ने विशेष दिलचस्पी लेते हुए शहरी बुनकर इलाकों में बुनकरों के लिए पांच मेगा क्लस्टर बनाने की पहल शुरू कर दी है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी चल रही है.

Advertisement
X
Narendra Modi
Narendra Modi

केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर मेहरबान हो गया है. मंत्रालय ने विशेष दिलचस्पी लेते हुए शहरी बुनकर इलाकों में बुनकरों के लिए पांच मेगा क्लस्टर बनाने की पहल शुरू कर दी है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी चल रही है.

Advertisement

वर्तमान में ग्रामीण इलाकों में दो मेगा क्लस्टर हैं, जहां बुनकरों को जरूरी सुविधाएं प्राप् त हो रही हैं पर, इनके शहर से दूर होने से शहरी बुनकर इनका लाभ नहीं उठा पाते. इसलिए वस्त्र मंत्रालय ने बुनकर बहुल इलाके में मेगा क्लस्टर बनाने की पहल की है. इन पांच क्लस्टरों के निर्माण में बुनकरों को शामिल करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इच्छुक बुनकर टेंडर में 17 जुलाई तक शामिल हो सकते हैं.

पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में बनने वाले इस मेगा क्लस्टर में कॉमन फै सीलिटी सेंटर (साझा सुविधा केंद्र) होंगे. जहां बुनकरी से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं बुनकरों को उचित धनराशि अदा करने पर मिल सकेंगी. इस मेगा क्लस्टर निर्माण में जो लोग शामिल होंगे. उन्हें योजना की लागत का 20 प्रतिशत अंशदान ही देना होगा. बाकी 80 प्रतिशत वस्त्र मंत्रालय वहन करेगा. कॉमन फैसिलिटी सेंटर में बुनकरों को डिजाइनिंग डेवलपमेंट, बुनाई में नई तकनीक का उपयोग करना, पेंटिंग की सुविधाएं, एंब्रॉयडरी की सुविधाएं, कैड सिस्टम (कंप्यूटर से डिजाइन) और रंगाई की विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

Advertisement
Advertisement