बुंदेलखंड के झांसी शहर में हुई नरेंद्र मोदी की रैली पर स्थानीय कांग्रेस सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने मोदी की जमकर खिंचाई की.
जैन ने कहा कि मोदी मजमा लगाने के उस्ताद हैं और उनकी बातचीत में न दशा है और न दिशा. सबसे बड़ी बात तो यह कि खुद को हिंदुत्व का झंडाबरदार बताने वाले मोदी जी में इतनी आस्था भी नहीं है कि भगवान की ओर पीठ करके खड़ा नहीं हुआ जाता. झांसी में उनके कार्यक्रम का मंच इस तरह बनाया गया कि भगवान शिव का मंदिर उनकी पीठ के पीछे रहा और मोदी भाषण देते रहे. जैन ने आरोप लगाया कि कभी स्वदेशी का नाम जपने वाले मोदी के मंच की सजावट में विदेशी फूलों का इस्तेमाल किया गया.
बुंदेलखंड से कांग्रेस के इकलौते सांसद ने कहा कि मोदी को बुंदेलखंड से कोई लगाव नहीं है, अगर ऐसा होता तो वे रतनगढ़ माता मंदिर हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना के दो शब्द जरूर बोलते. कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भाषणों रोने-धोने का मजाक उड़ाने वाले मोदी के भाषण पर जैन ने कहा, ‘दंगा भडक़ाने वाले आंसुओं का मोल क्या जानें. मोदी तो यहां दंगा फैलाने आए हैं.’ बीजेपी के विकास के दावों को खारिज करते हुए जैन ने कहा कि प्रदेश में तीन बार बीजेपी की सरकार रही और इस दौरान बुंदेलखंड के उद्योग धंधे चौपट ही हुए हैं कोई बरकत नहीं हुई.