कांग्रेस की तरफ से नरेंद्र मोदी पर जवाबी हमले का दौर थमा नहीं है. केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि मोदी जिस आंकड़ों का जिक्र कर रहे हैं, उसका कोई सबूत नहीं है.
सलमान खुर्शीद ने कहा कि सूचना देने वाले ने भी सिर्फ 80 करोड़ रुपये की बात कही है. खुर्शीद का कहना है कि या तो मोदी का गणित गड़बड़ है या फिर उनकी जबान खराब है.
सोनिया के विदेशी दौरे के खर्च पर सवाल
दरअसल नरेंद्र मोदी ने अपनी विवेकानंद यात्रा के दौरान सोनिया गांधी पर विदेश में सरकारी खर्चे पर दौरे को लेकर सवाल उठाया है. मोदी ने सरकारी तिजोरी से खर्च हुए पैसे का प्रधानमंत्री से हिसाब मांगा. मोदी ने सोनिया के साथ-साथ मनमोहन सिंह पर हल्ला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
शोहराबुद्दीन केस में अमित शाह की गिरफ्तारी को वो कांग्रेस की साजिश बता रहे हैं. मोदी का कहना है कि गुजरात में बीजेपी बनाम सीबीआई की लड़ाई है.
सोनिया देंगी मोदी को जवाब
बयानबाजी पर मचे बवाल के बीच नरेंद्र मोदी के गढ़ में पहुंच रही है कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी. सोनिया गांधी राजकोट में जनसभा को संबोधित करेंगी.
उम्मीद की जा रही है सोनिया गांधी विदेशी दौरे को लेकर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देंगी. मोदी ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो जनता के पैसे निजी दौरों के लिए खर्च कर रही हैं.
कार्यक्रम के मुताबिक सोनिया गांधी करीब पौने ग्यारह बजे राजकोट एयरपोर्ट पर आएंगी. यहां से पहले वो रामकृष्ण मिशन जाएंगी. इसके बाद उनका कस्तूरबा हॉल जाने का कार्यक्रम है. करीब साढ़े ग्यारह बजे राजकोट में जनसभा होनी है, जिसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.
बीजेपी लांच करेगी टीवी चैनल
चुनाव की घोषणा से प्रदेश बीजेपी ‘नमो गुजरात’ नाम से टीवी चैनल लांच करने जा रही है. इस चैनल का नाम नरेन्द्र मोदी के नाम के पहले दोनों अक्षर के आधार पर ‘नमो गुजरात’ रखा गया है.
24 घंटे के इस चैनल पर मोदी के सरकारी प्रोजेक्ट दिखाए जाएंगे, साथ ही मोदी की विवेकानंद यात्रा और चुनावी सभाएं भी लाइव दिखाई जाएगी. 2007 में भी मोदी सरकार ने वंदे गुजरात के नाम से चैनल शुरू किया था, जिसे चुनाव आयोग को मिली शिकायत के बाद बंद करना पड़ा था.