scorecardresearch
 

काशी के मल्लाहों को ई-बोट का तोहफा देंगे मोदी

इस रविवार पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी एक खास सौगात लेकर पहुंचेंगे. काशी को प्रदूषण मुक्त बनाने और मल्लाहों को राहत देने वाली पहल के साथ मोदी यहां देश की पहली ई-बोट का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement
X
1 मई को वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी
1 मई को वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी

Advertisement

इस रविवार पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी एक खास सौगात लेकर पहुंचेंगे. काशी को प्रदूषण मुक्त बनाने और मल्लाहों को राहत देने वाली पहल के साथ मोदी यहां देश की पहली ई-बोट का उद्घाटन करेंगे.

1 मई को पीएम मोदी निशाद समुदाय के मल्लाह से मिलकर 11 ई-बोटों के पहले जत्थे को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे. खबर है कि सालभर में सभी पारंपरिक नावों को 3 हजार मध्यम आकार की नावों से रिप्लेस करने का लक्ष्य रखा गया है.

इन नावों से मल्लाह को खासा मदद मिलेगी, इन्हें खींचने में पसीना नहीं बहाना पड़ेगा. सौर ऊर्जा चालित ये नावें बैटरी से संचालित होंगी. प्रॉजेक्ट के कर्ता-धर्ता सुशांशुमेहता ने बताया कि ये ई-बोटें किसी भी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण पैदा नहीं करेंगी.

Advertisement
Advertisement