प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दिल्ली से सटे नोएडा में स्टैंड अप इंडिया अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके तहत पीएम मोदी 5100 ई-रिक्शा बाटेंगे.
Today the 'Stand up India' initiative will be launched. This initiative will promote entrepreneurship among women, SC & ST communities.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों और महिलाओं को दस लाख से लेकर एक करोड़ तक कर्ज देकर व्यापार को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा. योजना के मुताबिक, सभी सूचीबद्ध वाणिज्यिक बैंक की शाखाएं कम से कम दो ऐसे कर्ज देंगी.
Will also flag-off 5100 e-rickshaws under MUDRA Yojana & interact with beneficiaries, besides inaugurating a Kaushal Vikas Kendra in Noida.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2016
इतना ही नहीं पीएम मोदी कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 51 सौ ई-रिक्शा को भी झंडी दिखाएंगे. वह लाभान्वितों से भी मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के नोएडा दौरे से पहले केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने तैयारियों का जायजा भी लिया.