scorecardresearch
 

राहुल गांधी के बाद बुंदेलखंड के लोगों को रिझाने आज झांसी पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज झांसी में 'विजय शंखनाद रैली' करेंगे. रैली दोपहर बाद शुरू होगी लेकिन सुबह से ही लाखों की संख्या में समर्थक झंडा और पोस्टर लेकर रैली स्थल पर पहुंच रहे हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज झांसी में 'विजय शंखनाद रैली' करेंगे. रैली दोपहर बाद शुरू होगी लेकिन सुबह से ही लाखों की संख्या में समर्थक झंडा और पोस्टर लेकर रैली स्थल पर पहुंच रहे हैं. जैसा कि मोदी ने कानपुर में क्षेत्रीय समस्याओं को आगे रखा था वैसे ही यहां भी वो बुंदेलखंड पैकेज के बहाने लोगों को बीजेपी की ओर खींचने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

पार्टी सूत्रों के अनुसार नरेंद्र मोदी पहले ग्वालियर हवाईअड्डा पहुंचेंगे फिर वहां से हेलीकॉप्टर से जरिए दोपहर 2 बजे झांसी हवाईअड्डा पहुंचेंगे और कार के जरिए 2.40 बजे ग्वालियर रोड स्थित रैली स्थल जीआईसी ग्राउंड पहुंचकर रैली को संबोधित करेंगे.

रैली में प्रमुख रूप से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कल्याण सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अमित शाह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापतिराम त्रिपाठी, सूर्य प्रताप शाही, कलराज मिश्र, वरिष्ठ नेता लालजी टंडन, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्रीकांत शर्मा सहित वरिष्ठ नेता मंच पर दिखेंगे.

बुंदेलों को आकर्षित करेंगे मोदी
कानपुर की रैली में जिस तरह से मोदी ने क्षेत्रीय समस्याओं को तवज्जो दी थी, उसके बाद अब झांसी में भी बुंदेलखंड पैकेज के बहाने लोगों को आकर्षित करते नजर आएंगे. मोदी की उत्तर प्रदेश में यह दूसरी रैली है. इससे पहले कानपुर की रैली में बड़ी संख्या में जुटी भीड़ से उत्साहित मोदी ने कांग्रेस की दुखती रग पर हाथ फेरा था. कानपुर में बंद पड़े उद्योग धंधों और आजादी में उनके योगदान का जिक्र कर अपने को उनके करीब खड़ा करने का प्रयास किया था. पार्टी सूत्रों का दावा है कि मोदी झांसी में भी स्थानीय समस्याओं को ही उठाएंगे.

Advertisement

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि पार्टी के लिए विकास हमेशा से ही मुद्दा रहा है और जाहिर है कि पार्टी अपनी रैलियों में विकास को मुद्दा बनाएगी.

भीड़ जुटाने की कवायद
शंखनाद रैली की तैयारियों में पूरी बीजेपी ने धरती आसमान एक कर रखा है. इस क्षेत्र के चारों लोकसभा क्षेत्रों बांदा, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और जालौन से भीड़ जुटाने के साथ आस पास के क्षेत्रों से लोगों के आने की उम्मीद लगाई जा रही है. मोदी की रैली के लिये झांसी का जीआइसी ग्राउंड सजाया गया है. मोदी के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने शहर के हर चौराहे पर होर्डिंग बैनर पाट दिए हैं. वैसे तो मोदी की रैली के लिहाज से पार्टी के नेता जीआइसी ग्राउंड को छोटा मानकर चल रहे हैं. लेकिन बुंदेलखण्ड में कानपुर जैसी भीड़ एकत्र हो, इस पर भी आश्वस्त नहीं हो सकते. यही वजह है कि पार्टी ने इस मैदान को चुना है.

झांसी शहर मध्य प्रदेश से सटा हुआ है. मध्य प्रदेश का दतिया जिला मुख्यालय रैली स्थल से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर है. वहां से बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी से भी लोग आएंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रभारी अमित शाह खुद रैली स्थल पर जमे हुए हैं. वह हर पहलू पर ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में यदि जीआइसी ग्राउंड छोटा पड़ गया तो पास के दो ग्राउंड पर पार्टी नेताओं व जिला प्रशासन की नजर है. उसी में चिन्हित कर किसी ग्राउंड पर लोगों को रोका जा सकता है.

Advertisement

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी का दावा है सभी चार लोकसभा क्षेत्रों के लोग आ रहे हैं. उनका दावा है कि इन क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता आ रहे हैं. उनका मानना है कि यह रैली बुंदेलखण्ड की ऐतिहासिक रैली साबित होगी.

Advertisement
Advertisement