scorecardresearch
 

मोदी के इस फैसले का असर आम आदमी पर: अखिलेश यादव

जहां तक पीएम के इस फैसले की बात है, तो पहली बात ये है कि किसी को भी इस फैसले से असुविधा नहीं होनी चाहिए. कालाधन मिटाने के लिए इतना बड़ा फैसला लिया है. तो कम से कम गांव गरीब, मजदूर दुकानदार, चायवाले, पानवाले, ठेला चलाने वाले कम से कम इन्हें तकलीफ न हो.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

Advertisement

मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट खत्म किए जानें पर अखिलेश यादव ने कहा कि जहां तक पीएम के इस फैसले की बात है, तो पहली बात ये है कि किसी को भी इस फैसले से असुविधा नहीं होनी चाहिए. कालाधन मिटाने के लिए इतना बड़ा फैसला लिया है. तो कम से कम गांव गरीब, मजदूर दुकानदार, चायवाले, पानवाले, ठेला चलाने वाले कम से कम इन्हें तकलीफ न हो.

नहीं रूकेगा काला धन
उन्होंने कहा कि मैं ये भी कहता हूं ये कोई परमानेंट सोल्यूशन नहीं है कि आज आपने 1000 या 500 के नोट बंद कर दिए तो कालाधन रूक जाएगा. सुना है आनेवाले वक्त में 200 और 2000 के नोट आ रहे हैं. तो 1000 रूपए रखने वाले इंतजार कर रहे होंगे कि कब ये 2000 के नोट आएं.

Advertisement

आम आदमी को हो रही है तकलीफ
अखिलेश ने कहा कि ये जो 500 और 1000 के नोट बैन किए हैं हो सकता है ये चुनाव को ध्यान में रखकर किए गए हों, खुद की तैयारी पूरी नहीं हुई. ये बातें राज्य सभा और लोकसभा में भी लाई जा सकती थी. लेकिन हो सकता है ये यूपी के चुनाव हैं इसलिए ये फैसला ले लिया गया हो. लेकिन इससे दूसरों को कितनी तकलीफ हो रही होगी.

कांग्रेस के साथ गठबंधन
जो लोग गठबंधन के साथ जुड़ना चाहते हैं. ये जरूरी नहीं कि कोई फॉर्मुला आसानी से निकल आए. वो लोग राजनीतिक सफर में कहीं न कहीं नेताजी के साथ भी रहे हैं और दूर भी.

Advertisement
Advertisement