scorecardresearch
 

संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- श्रमिकों को रोजगार दिलाने की दिशा में काम करें स्वयंसेवक

रविवार को लखनऊ में अपने दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन भागवत ने अवध प्रांत की कार्यकारिणी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में संघ से जुड़े कार्यों की जानकारी लेने के अलावा आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई.

Advertisement
X
सर संघचालक मोहन भागवत (फाइल फोटो-पीटीआई)
सर संघचालक मोहन भागवत (फाइल फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ में दो दिवसीय प्रवास पर हैं भागवत
  • अवध प्रांत की कार्यकारिणी के साथ की बैठक
  • पर्यावरण को लेकर चलाया जाएगा अभियान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा कि संगठन के स्वयंसेवकों को श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम करना चाहिए. साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा के बारे में भी लोगों में जागरूकता बढ़ानी चाहिए.

Advertisement

रविवार को लखनऊ में अपने दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन भागवत ने अवध प्रांत की कार्यकारिणी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में संघ से जुड़े कार्यों की जानकारी लेने के अलावा आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई.  

संघ प्रमुख ने कोरोना काल में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सेवा कार्यों के बारे में भी जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि संघ के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों ने भी सेवा कार्य किए हैं. इस दौरान एक बहुत बड़ी सज्जन शक्ति समाज में उभर कर सामने आई है.

उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों को प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से भी काम करना चाहिए. आने वाले दिनों में संगठन पेड़ों के संरक्षण, पानी की बर्बादी और प्लास्टिक के वस्तुओं के कम उपयोग को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement