scorecardresearch
 

संघ प्रमुख मोहन भागवत कल जाएंगे प्रयागराज,जानें क्यों खास है ये दौरा

प्रयागराज के कुंभ और माघ मेले में संतों की कई धर्म संसदों का भी आयोजन हुआ था. गंगा पूजन के कार्यक्रम में संघ विचार परिवार के पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति शामिल रहेंगे.

Advertisement
X
प्रयागराज पहुंचेंगे मोहन भागवत (फाइल फोटो)
प्रयागराज पहुंचेंगे मोहन भागवत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचेंगे भागवत
  • दोपहर तीन बजे पहुंचेंगे बमरौली एयरपोर्ट

संघ प्रमुख मोहन भागवत 19 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचेंगे. वह दोपहर तीन बजे बमरौली एयरपोर्ट से उतरकर झूंसी संघ कार्यालय पहुंचेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे संगम तट पर गंगा पूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. मोहन भागवत के माघ मेले में आकर गंगा पूजन करने के कई मायने हैं. प्रयागराज की इसी धरती से राम मंदिर को लेकर कई आंदोलनों की बुनियाद रखी गई थी. 

Advertisement

प्रयागराज के कुंभ और माघ मेले में संतों की कई धर्म संसदों का भी आयोजन हुआ था. गंगा पूजन के कार्यक्रम में संघ विचार परिवार के पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति शामिल रहेंगे. गंगा पूजन के दौरान जगतगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती भी मौजूद रहेंगे. संगम तट के पूजन स्थल पर 1500 कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है. 

संघ प्रमुख 20 फरवरी को सुबह 8 बजे से ही विहिप (विश्व हिंदु परिषद) शिविर में गंगा समग्र कार्यक्रम में जायेंगे. सर-संघचालक मोहन भागवत कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. विहिप के माघ मेला शिविर में होने वाले गंगा समग्र कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. 

6 राज्यों से आने वाले कार्यकर्ताओं के रुकने के लिए विश्व हिंदू परिषद शिविर में व्यवस्था की गई है. सभी कार्यकर्ता 19 फरवरी को दोपहर तक विहिप के शिविर पहुंचेंगे. कल दोपहर 3 बजे से उद्घाटन सत्र की शुरुआत होगी. 20 फरवरी को गंगा समग्र के चयनित कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में चयनित कार्यकर्ता ही मौजूद रहेंगे. उद्घाटन सत्र सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल और चंपत राय के मार्गदर्शन में होगा. मीडिया प्रभारी विश्व हिंदू परिषद अश्वनी मिश्रा ने दी जानकारी.

Advertisement

मिथुन चक्रवर्ती से भागवत ने की मुलाकात
पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की है. दोनों के बीच ये मुलाकात मुंबई में हुई है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार सुबह खुद मुंबई स्थित मिथुन चक्रवर्ती के घर पहुंचे. दोनों के बीच ये मुलाकात सुबह सवेरे हुई है. 

बताया जा रहा है कि मिथुन ने नागपुर जाकर जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी, तब उन्हें मुंबई में अपने घर आने का न्योता दिया था. अब जबकि बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी चेहरे की तलाश में है तो ऐसे में आरएसएस प्रमुख की मिथुन से मुलाकात को भी काफी अहम माना जा रहा है. 

हालांकि, मिथुन ने इस तरह की अटकलों को खारिज किया है. मोहन भागवत से मुलाकात पर मिथुन चक्रवर्ती ने सफाई देते हुए कहा कि उनसे मेरा आध्यात्मिक जुड़ाव है, मेरी उनसे लखनऊ में मुलाकात हुई थी और बाद में मैंने उनसे निवेदन किया था कि वो जब भी मुंबई आएं तो हमारे घर आएं. मिथुन ने कहा कि इस मीटिंग को लेकर अटकलें न लगाएं, वैसा अभी कुछ नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement