उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर अपने विवादों के चलते चर्चा में रहती है. हाल ही में यूपी के मोहनलालगंज से मामला सामने आया है जहां कोतवाल दीनानाथ मिश्रा का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जिला पंचायत सदस्य से अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं. ऑडियो में कोतवाल उल्टे पीड़ित जिला पंचायत सदस्य पर ही मुकदमा लिखने की धमकी दे रहे हैं.
यूपी के मोहनलालगंज में एक बार फिर कोतवाल दीनानाथ मिश्रा के बिगड़े बोल चर्चा में हैं. जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव के घर पर हारे हुए प्रत्याशी बृजेश यादव ने जमकर हंगामा काटा. जिसकी सूचना अरुण यादव ने कनकहा पुलिस चौकी पर दी. लेकिन इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. बताया जा रहा है कि इस बाबत जब अरुण ने कोतवाल दीनानाथ से बातचीत की तो कोतवाल भड़क गए और अभद्रता करने लगे.
कोतवाल ने अरुण से कहा कि एक लाइन में मेरी बात सुन लो. ऐसा लग रहा है कि तुम जिला पंचायत नहीं हो गए हो, बल्कि तोप खान हो गए हो. तुम्हारे जैसे 572 मेरे पास आये और चले गए. कोतवाल ने बातचीत के दौरान अरुण से कहा कि टांगें फाड़ कर रख दूंगा... अभी आऊंगा और वहीं दुरुस्त कर दूंगा.
बता दें कि, इससे पूर्व भी लखनऊ में एक महिला जो कि ससुराल वालों की पिटाई और दहेज प्रताड़ना से त्रस्त थी, जब अपनी फरियाद लेकर मोहनलालगंज कोतवाली पहुंची थी तो महिला ने आरोप लगाया था कि जब वह इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा से शिकायत की तो उन्होंने महिला को पहले गाना सुना डाला और गाने के बोल के तौर पर कहा कि, आइए आपका इंतजार था. गाना सुनाने के बाद फ़िल्म का नाम पूछ रहे थे.
वहीं इस मामले पर मोहनलालगंज के सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण पर खेद प्रकट किया है और मोहनलालगंज कोतवाल के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.