scorecardresearch
 

छात्रा से छेड़छाड़ में फंसे प्रोफेसर साहब

कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट विभाग के एक प्रोफेसर पर एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. छात्रा की तहरीर पर उनके खिलाफ कल्यानपुर पुलिस ने शारीरिक छेड़छाड़, नाजुक अंग छूने और धमकाने की धारा में एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट विभाग के एक प्रोफेसर पर एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. छात्रा की तहरीर पर उनके खिलाफ कल्यानपुर पुलिस ने शारीरिक छेड़छाड़, नाजुक अंग छूने और धमकाने की धारा में एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

छात्रा मैनेजमेंट से एम.फिल कर रही है. उसने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर पहले अक्सर उसकी सीट पर आकर बैठ जाया करते थे. समझाने के बहाने वह शरीर के अंगों को छूने की कोशिश करते थे. उसने नजरंदाज किया तो हरकतें दिन-ब-दिन बढ़ती ही गई.

प्रोफेसर के हाथ में उसके इंटरनल नंबर हैं, इस वजह से वह सब कुछ सहते हुए पढ़ाई पर ध्यान दे रही थी. 12 अप्रैल को प्रोफेसर ने उसे अपने रूम पर बुलाया. वह कक्षा में प्रेजेंटेशन के बाद अपने घर जा रही थी. मना करने पर प्रोफेसर ने कहा कि परीक्षा में नंबर नहीं मिलेंगे तो पूरा कॅरियर बेकार हो जाएगा. नंबर की आस में वह उनके रूम पर पहुंची.

आरोप है कि वहां प्रोफेसर ने पीछे से उसे पकड़ लिया. शारीरिक छेड़छाड़ करते हुए नाजुक अंग छुए. वहां से लौटने के बाद उसके मन में आया कि वह आत्महत्या कर ले. पर, परिजनों के समझाने पर वह पुलिस के पास पहुंची है. इधर, कल्याणपुर पुलिस ने पूरी बात सुनने के बाद प्रोफेसर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354क, घ एवं 506 के तहत एफआईआर दर्ज की.

Advertisement
Advertisement