scorecardresearch
 

ऑफिस में छेड़छाड़ पर मिलेगी बैड एंट्री, रुकेगा इन्क्रीमेंट

राज्य कर्मचारियों से संबंधित यौन उत्पीड़न के मामलों में अब पीड़िता को जल्द न्याय मिल सकेगा. ऐसे मामलों में जांच की दोहरी व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है. शिकायत की जांच अब एक ही कमेटी से कराई जाएगी.

Advertisement
X
Molestation in office
Molestation in office

राज्य कर्मचारियों से संबंधित यौन उत्पीड़न के मामलों में अब पीड़िता को जल्द न्याय मिल सकेगा. ऐसे मामलों में जांच की दोहरी व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है. शिकायत की जांच अब एक ही कमेटी से कराई जाएगी. आरोप सही पाए जाने पर एक-दो या कई बरसों के लिए आरोपी अफसर या कर्मचारी की वेतन बढ़ोतरी रोकी जा सकेगी. सर्विस बुक में भी बैड एंट्री कर दी जाएगी.

Advertisement

दफ्तरों में महिला कर्मचारियों को यौन उत्पीड़न से निजात दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली व उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारियों की आचरण नियमावली में संशोधन कर दिया गया है. कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ के मामलों में प्रदेश में अब तक शिकायत के पहले प्रारंभिक जांच होती थी. प्रथम दृष्टया आरोप सही नजर आने पर विस्तृत जांच की जाती थी. इसके बाद ही कार्रवाई किए जाने की व्यवस्था थी. इसमें काफी समय लग जाता था.

लेकिन नई व्यवस्था के तहत यौन शोषण अथवा यौन उत्पीडऩ की शिकायत पर नियुक्ति अधिकारी जांच के लिए एक शिकायत समिति का गठन करेगा. इसमें एक महिला सदस्य अनिवार्य रूप से शामिल की जाएगी. यह आरोपी को उस पर लगाए गए आरोपों की जानकारी देगी और एक निश्चित समय में सफाई मांगेगी.

Advertisement

समिति दोनों पक्षों की सुनने के बाद अपनी जांच रिपोर्ट नियुक्ति प्राधिकारी को सौंपेगी. अगर कमेटी ने आरोपों की पुष्टि की तो नियुक्ति प्राधिकारी जांच के नतीजे के आधार पर आरोपी के खिलाफ छोटे दंड की कार्रवाई कर सकेगा. इसके लिए अलग से जांच कमेटी गठित करने की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement